पंखे से आ रही है किट किट की आवाज, ऐसे कर सकते हैं ठीक

Rohit Ojha

Jun 13, 2024

जबरदस्त उपकरण

पंखा कम गर्मी वाले दिनों में राहत देने वाला एक जबरदस्त उपकरण है।

Credit: iStock

​कम बिजली की खपत

पंखा कम बिजली की खपत के साथ सस्ते में गर्मी से राहत दिलाता है।

Credit: iStock

​पंखे से आवाज

कई बार पंखे से आवाज आने लगती है, जिसे लोग नजरअंदाज भी कर देते हैं।

Credit: iStock

कैसे कर सकते हैं ठीक

अगर पंखा आवाज करने लगे तो आप इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं।

Credit: iStock

मुड़ी हुई पंखियां

पंखे से आवाज आने का कारण इसकी मुड़ी हुई पंखियां या इस पर जमा कचरा हो सकता है।

Credit: iStock

​स्क्रू, वायर कंनेक्टर

इसके अलावा स्क्रू, वायर कंनेक्टर के ढीले होने और मोटर के जाम होने पर भी पंखा आवाज करता है।

Credit: iStock

​ब्लेड्स चेक करें

अगर आपका पंखा चलने पर शोर करता है, तो इसके ब्लेड्स को चेक करें।

Credit: iStock

गंदगी साफ करें

अगर इस पर ज्यादा गंदगी जमा हो तो इसे तुरंत अच्छी तरह से साफ करें।

Credit: iStock

पंखा तिरछा

पंखा तिरछा होने के कारण भी शोर करता है इसलिए पहले सभी पंखियों की बराबरी को चेक कर लें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में लगे AC की कम हो गई गैस, ऐसे चुटकियों में करें पता

ऐसी और स्टोरीज देखें