Jul 31, 2024
बरसात में कपड़े सुखाना काफी मशक्कत भरा हो जाता है और कपड़ों में नमी की वजह से गंध भी आने लगती है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर आप घर के अंदर ही कपड़ों को आसानी से सूखा सकते हैं?
Credit: iStock
आप घर पर ही गीले कपड़ों को धीरे-धीरे प्रेस करें जिससे कि गीले कपड़े सूख जायेंगे और नमी भाप बनकर निकल जाएगी।
Credit: iStock
बाल सुखाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी आप कपड़ों को सुखाने के लिए कर सकते हैं।
Credit: iStock
कपड़ों को हैंगर में टांगकर सीलिंग फैन को फुल स्पीड पर चलाकर 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें। इस तरह भी आप कपड़े सुखा सकते हैं।
Credit: iStock
वॉशिंग मशीन में कपड़ों को ड्राई मोड में एक बार और स्पिन करने से कपड़ों की अतिरिक्त नमी निकल जाती हैं।
Credit: iStock
छोटे कपड़ों को सुखाने के लिए आप माइक्रोवेव का सहारा भी ले सकते हैं।
Credit: iStock
अगर कमरे में AC हो तो कपड़ों को हैंगर में टांगकर छोड़ दें तो इससे भी कपड़े बहुत ही तेजी से सूख सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More