​दीमक से हो गए हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू तरीका फिर पा जाएंगे छुटकारा

Rohit Ojha

Dec 15, 2023

दीमक कर देते हैं खोखला

घर के दरवाजों, खिड़कियों और फर्नीचर में कई बार दीमक अपना घर बना लेते हैं।

Credit: iStock

​लकड़ी के सामान में लगते हैं दीमक

छोटे से दिखने वाले दीमक मजबूत फर्नीचर को खराब कर देते हैं। ये लकड़ी के सामान में लगते हैं।

Credit: iStock

दिल्ली के चोर बाजार में क्या-क्या मिलता है

पा सकते हैं छुटकारा

कुछ आसान घरेलू तरीके की मदद से आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं।

Credit: iStock

नमक का छिड़काव

नमक के जरिए आप दीमक से निजात पा सकते हैं। दीमक वाली जगह पर नमक का छिड़काव कर दें।

Credit: iStock

​करेले का रस

दीमक किसी भी कड़वी महक से दूर भागते हैं। इसीलिए जिस जगह पर दीमक लगे हैं वहां पर करेले के रस का छिड़काव करें।

Credit: iStock

इतने दिनों तक करें छिड़काव

ऐसा आपको कम से कम 5 दिन तक लगातार करना पड़ेगा ताकि दीमक दोबारा लौटकर न आ सके।

Credit: iStock

बोरिक एसिड

बोरिक एसिड या बोरेक्स का इस्तेमाल दीमक की समस्या से आपको निजात दिला सकता है।

Credit: iStock

सिरका

दीमक से निजात पाने के लिए सिरका को पानी या नींबू के रस के साथ मिलाएं और इसका छिड़काव करें।

Credit: iStock

दो दिन तक करें छिड़काव

कम से कम लगातार दो दिन तक इसका छिड़काव करें फिर दीमक कभी भी आपके घर में नजर नहीं आएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली के चोर बाजार में क्या क्या मिलता है, कहां लगता है यह मार्केट

ऐसी और स्टोरीज देखें