Dec 15, 2023
घर के दरवाजों, खिड़कियों और फर्नीचर में कई बार दीमक अपना घर बना लेते हैं।
Credit: iStock
छोटे से दिखने वाले दीमक मजबूत फर्नीचर को खराब कर देते हैं। ये लकड़ी के सामान में लगते हैं।
Credit: iStock
कुछ आसान घरेलू तरीके की मदद से आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं।
Credit: iStock
नमक के जरिए आप दीमक से निजात पा सकते हैं। दीमक वाली जगह पर नमक का छिड़काव कर दें।
Credit: iStock
दीमक किसी भी कड़वी महक से दूर भागते हैं। इसीलिए जिस जगह पर दीमक लगे हैं वहां पर करेले के रस का छिड़काव करें।
Credit: iStock
ऐसा आपको कम से कम 5 दिन तक लगातार करना पड़ेगा ताकि दीमक दोबारा लौटकर न आ सके।
Credit: iStock
बोरिक एसिड या बोरेक्स का इस्तेमाल दीमक की समस्या से आपको निजात दिला सकता है।
Credit: iStock
दीमक से निजात पाने के लिए सिरका को पानी या नींबू के रस के साथ मिलाएं और इसका छिड़काव करें।
Credit: iStock
कम से कम लगातार दो दिन तक इसका छिड़काव करें फिर दीमक कभी भी आपके घर में नजर नहीं आएंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स