​छिपकली देखते ही हालत हो जाती है खराब, अपनाएं ये तरीका फिर कभी नजर नहीं आएगी

Rohit Ojha

Dec 2, 2023

छिपकलियों से परेशान

लोगों को घरों में सबसे ज्यादा परेशान छिपकलियां करती हैं।

Credit: iStock

देसी तरीका

आप देसी तरीके से छिपकलियों को अपने घर से भगा सकते हैं।

Credit: iStock

LIC की सुपरहिट स्कीम

प्याज और सुई धागा

छिपकली को भगाने के लिए आपको एक प्याज और सुई धागा चाहिए।

Credit: iStock

प्याज की परत

इसके लिए आप प्याज को छीलकर उसकी सारी परतों को अलग कर लें।

Credit: iStock

करें ये काम

अब इन परतों को एक साथ धागे में गुंथ लें और उस जगह पर टांग दें जहां पर ये सबसे ज्यादा आती हैं।

Credit: iStock

दूर भागती हैं छिपकलियां

छिपकलियों को प्याज की महक पसंद नहीं होती है इसलिए वो उससे दूर भागती हैं।

Credit: iStock

होममेड स्प्रे

किचन और घर से छिपकली भगाने के लिए आप होममेड स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। इसे 3-4 बार छिड़कना है।

Credit: iStock

ऐसे तैयार करें स्प्रे

स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए प्याज और लहसुन का रस, डेटॉल लिक्विड या साबुन का पाउडर, लौंग पाउडर।

Credit: iStock

चार बार स्प्रे करें

इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर के स्प्रे बॉटल में डालकर उन जगहों पर तीन से चार बार स्प्रे करें जहां छिपकली आती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लगाएं ये पौधे, पूरा घर रहेगा साफ, नहीं दिखेगा धूल का नामो-निशान

ऐसी और स्टोरीज देखें