खटमल से हो गए हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू तरीका फिर कभी नहीं आएंगे वापस

Rohit Ojha

Dec 29, 2023

​बिस्तर में खटमल

अक्सर सीलन, धूप की कमी और हाइजीन की कमी के चलते बिस्तर में खटमल पनप जाते हैं।

Credit: iStock

बेहाल कर देते हैं खटमल

रात को जब आप बिस्तर पर चैन की नींद लेने जाते हैं तो ये काट काट कर आपको बेहाल कर डालते हैं।

Credit: iStock

पा सकते हैं छुटकारा

आप खटमलों के आतंक से परेशान हैं और इनसे छुटकारा नहीं पा रहे हैं, तो ये आसान उपाय कर सकते हैं।

Credit: iStock

विनेगर

अगर आपको खटमल भगाने हैं तो विनेगर यानी सिरका काफी काम आ सकता है।

Credit: iStock

धूप में रखें

जिस बिस्तर या सामान में खटमल हैं, उसे कुछ देर धूप में रखें और वहां विनेगर डाल दें।

Credit: iStock

भाग जाएंगे खटमल

हाई टैंपरेचर और विनेगर की महक से खटमल बिस्तर छोड़कर बाहर आ जाएंगे।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा

खटमल भगाने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी काम आता है। इसे डालने पर भी खटमल भाग जाते हैं।

Credit: iStock

नीम के पत्ते

नीम के पत्ते और नीम का तेल भी खटमल भगाने का एक आसान और कारगर उपाय है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपके कमरे का भी दरवाजा करता है आवाज, अपनाएं ये टिप्स तुरंत हो जाएगा ठीक

ऐसी और स्टोरीज देखें