Apr 7, 2024
जब आप AC खरीदने जाते हैं, तो दुकानदार पूछता है कि कितने टन (Ton) का AC लेंगे।
Credit: iStock
1 टन का, डेढ़ टन का, 2 टन, इस सवाल से बहुत लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।
Credit: iStock
AC का वजन 1000, 1500 या 2000 किलो तो होता है नही, फिर 1 टन, 1.5 टन या 2 टन क्यों कहा जाता है।
Credit: iStock
एसी में टन का मतलब उससे आपको मिलने वाली ठंडक से होती है। वजन से कोई लेना-देना नहीं है।
Credit: iStock
इसका कैलकुलेशन ब्रिटिश थर्मल यूनिट प्रति घंटे के जरिए की जाती है, जिसे BTU/hr के रूप में दर्शाया जाता है।
Credit: iStock
एयर कंडीशनर के लिए BTU रेंज 5000 से 24000 BTU तक है और 12000 BTU 1 टन के बराबर है।
Credit: iStock
जितना ज्यादा टन का एसी, उसमें उतने ही बड़े एरिया को ज्यादा ठंडा करने की क्षमता होगी।
Credit: iStock
एक टन के एसी का मतलब 1 टन बर्फ जितनी ठंडक, यानी एक टन का एसी कमरे को उतना ही ठंडा करेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स