कैसे तय होता है AC एक टन का है या डेढ़ टन का, क्या होता है इसका मतलब

TNN Business Desk

Apr 7, 2024

कितने टन का एसी

जब आप AC खरीदने जाते हैं, तो दुकानदार पूछता है कि कितने टन (Ton) का AC लेंगे।

Credit: iStock

कंफ्यूजन

1 टन का, डेढ़ टन का, 2 टन, इस सवाल से बहुत लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।

Credit: iStock

क्यों टन कहा जाता है

AC का वजन 1000, 1500 या 2000 किलो तो होता है नही, फिर 1 टन, 1.5 टन या 2 टन क्यों कहा जाता है।

Credit: iStock

वजन से कोई लेना-देना नहीं

एसी में टन का मतलब उससे आपको मिलने वाली ठंडक से होती है। वजन से कोई लेना-देना नहीं है।

Credit: iStock

कैलकुलेशन

इसका कैलकुलेशन ब्रिटिश थर्मल यूनिट प्रति घंटे के जरिए की जाती है, जिसे BTU/hr के रूप में दर्शाया जाता है।

Credit: iStock

​BTU रेंज

एयर कंडीशनर के लिए BTU रेंज 5000 से 24000 BTU तक है और 12000 BTU 1 टन के बराबर है।

Credit: iStock

कूलिंग की क्षमता

जितना ज्यादा टन का एसी, उसमें उतने ही बड़े एरिया को ज्यादा ठंडा करने की क्षमता होगी।

Credit: iStock

एक टन का मतलब

एक टन के एसी का मतलब 1 टन बर्फ जितनी ठंडक, यानी एक टन का एसी कमरे को उतना ही ठंडा करेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मी में बिजली बचाने का जोरदार तरीके, करें ये काम कम आएगा बिल

ऐसी और स्टोरीज देखें