​IRCTC eWallet: क्या होता है, आपके कितने काम का है​

Dec 1, 2022

By: कुलदीप राघव

फास्ट बुकिंग के लिए

आईआरसीटीसी की ई वॉलेट सुविधा की मदद से आप फास्ट और रैपिड तरीके से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।

Credit: BCCL/Istock

तत्काल में काम

तत्काल टिकट बुक करते समय ई वॉलेट सबसे ज्यादा काम आता है।

Credit: BCCL/Istock

डिजिटल वॉलेट

आईआरसीटीसी ई वॉलेट एक तरह का डिजिटल वॉलेट हैं, जिसमें आईआरसीटीसी के यूजर रकम रख सकते हैं और फंड का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के दौरान कर सकते हैं।

Credit: BCCL/Istock

कार्ड या ओटीपी का झंझट नहीं

ई वॉलेट के इस्तेमाल से आपको बैंक अकाउंट नंबर या डेबिट,क्रेडिट कार्ड नंबर की डिटेल भरने या ओटीपी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Credit: BCCL/Istock

ऐसे करें रजिस्टर

ई वॉलेट बनाने के लिए अपने मौजूदा आईआरसीटीसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें। इसके बाद "Plan my travel" पेज पर जाकर "आईआरसीटीसी ई-वॉलेट पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें।

Credit: BCCL/Istock

50 रु. करने होंगे जमा

यहां आपको पैन या आधार से सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद 50 रुपये (सेवा कर को छोड़कर) पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

Credit: BCCL/Istock

100 रुपये का बैलेंस जरूरी

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में न्यूनतम 100 रुपये होना जरूरी है।

Credit: BCCL/Istock

आसान रिफंड

अगर टिकट कैंसिल हो जाता है तो आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में राशि रिफंड कर दी जाती है।

Credit: BCCL/Istock

बचता है समय

ई वॉटेल से टिकट बुक करते वक्त पेमेंट अप्रूवल साइकिल का झंझट नहीं रहता और कम समय में टिकट बुक हो जाती है।

Credit: BCCL/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मात्र 250 रुपये के निवेश में प्रतिमाह 5000 रुपये, मालामाल कर देगी ये योजना

ऐसी और स्टोरीज देखें