Dec 1, 2022
By: कुलदीप राघवआईआरसीटीसी की ई वॉलेट सुविधा की मदद से आप फास्ट और रैपिड तरीके से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।
तत्काल टिकट बुक करते समय ई वॉलेट सबसे ज्यादा काम आता है।
आईआरसीटीसी ई वॉलेट एक तरह का डिजिटल वॉलेट हैं, जिसमें आईआरसीटीसी के यूजर रकम रख सकते हैं और फंड का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के दौरान कर सकते हैं।
ई वॉलेट के इस्तेमाल से आपको बैंक अकाउंट नंबर या डेबिट,क्रेडिट कार्ड नंबर की डिटेल भरने या ओटीपी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है।
ई वॉलेट बनाने के लिए अपने मौजूदा आईआरसीटीसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें। इसके बाद "Plan my travel" पेज पर जाकर "आईआरसीटीसी ई-वॉलेट पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें।
यहां आपको पैन या आधार से सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद 50 रुपये (सेवा कर को छोड़कर) पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में न्यूनतम 100 रुपये होना जरूरी है।
अगर टिकट कैंसिल हो जाता है तो आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में राशि रिफंड कर दी जाती है।
ई वॉटेल से टिकट बुक करते वक्त पेमेंट अप्रूवल साइकिल का झंझट नहीं रहता और कम समय में टिकट बुक हो जाती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स