घर पर कैसे करें अपनी AC की सफाई, जानें बेहतरीन तरीका, बचेंगे पैसे

Rohit Ojha

Feb 29, 2024

बढ़ रहा है तापमान

मौसम का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इसलिए अब AC की जरूरत पड़ेगी।

Credit: iStock

घर ​ठंडा रखने के सारे इंतजाम

इसलिए घर और खुद को ठंडा रखने के सारे इंतजाम अभी से चालू कर दें तो बेहतर है।

Credit: iStock

AC की सफाई

घर में मौजूद AC की सफाई का समय आ गया है और ये काम आप घर पर ही कर सकते हैं।

Credit: iStock

बच सकते हैं पैसे

AC को साफ करने के घरेलू तरीकों से आप आसानी से सफाई कराने के पैसे बचा सकते हैं।

Credit: iStock

फिल्टर की सफाई

AC का स्विच ऑफ करके इसके पैनल को ओपन करें। इसके फिल्टर को एक-एक करके निकालें।

Credit: iStock

​इवेपरेटर कॉइल

सावधानी के साथ टूथब्रश की मदद से AC में लगे इवेपरेटर कॉइल की गंदगी को साफ करें।

Credit: iStock

​डस्ट को साफ करें

इसके बाद एक साफ कपड़े से AC से डस्ट को साफ करें। फिल्टर को पानी से धोना होगा।

Credit: iStock

फिल्टर्स को सुखा लें​

इसके बाद फिल्टर्स को अच्छे से सुखा लें और फिर से वापस उनकी जगह पर लगा दें।

Credit: iStock

​पावर सप्लाई

AC पैनल को बंद कर दें और फिर पावर सप्लाई को ऑन कर दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन बातों को अपनी आदत में कर लें शामिल, कभी नहीं होंगे ठगी का शिकार

ऐसी और स्टोरीज देखें