Aug 3, 2024

​धूल-मिट्टी से बदल गई सफेद जूतों की सूरत, ऐसे करें साफ हो जाएंगे नए जैसे

Pawan Mishra

ट्रेंड

सफेद रंग के जूते आजकल ट्रेंड में हैं और नौजवान पीढ़ी को सफेद जूतों से खास लगाव है।

Credit: iStock

​बहुत जल्दी

लेकिन सफेद जूते बहुत ही जल्दी गंदे हो जाते हैं और इन्हें साफ करना आसान नहीं होता है।

Credit: iStock

​मैटेरियल

जूते को साफ करने से पहले उसका मैटेरियल चेक कर लें। आमतौर पर सफेद जूते कपड़े और मेश के बने होते हैं।

Credit: iStock

मेश वाले जूते​

अगर आपका जूता मेश मैटेरियल से बना है तो हल्के गर्म पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाकर एक सोल्यूशन तैयार कर लें।

Credit: iStock

​ब्रश से रगड़ें

टूथब्रश का इस्तेमाल करें और सोल्यूशन छिड़ककर छोटे-छोटे गोले बनाते हुए जूतों को हर कोने में साफ करें।

Credit: iStock

कपड़े वाले जूते​

अगर सफेद जूता कपड़े का बना है तो एक नींबू और थोड़ा सा डिटर्जेंट हल्के गर्म पानी में मिलाकर उसमें जूतों को भिगो दें।

Credit: iStock

​आधे घंटे बाद

आधे घंटे के बाद जूतों को टूथब्रश और कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद से अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें।

Credit: iStock

विनेगर का इस्तेमाल

कपड़े वाले जूतों को साफ करने के लिए आप नींबू और डिटर्जेंट की जगह पर विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कहीं नकली तो नहीं आपकी जेब में पड़ा नोट, ऐसे करें चेक