Aug 3, 2024
सफेद रंग के जूते आजकल ट्रेंड में हैं और नौजवान पीढ़ी को सफेद जूतों से खास लगाव है।
Credit: iStock
लेकिन सफेद जूते बहुत ही जल्दी गंदे हो जाते हैं और इन्हें साफ करना आसान नहीं होता है।
Credit: iStock
जूते को साफ करने से पहले उसका मैटेरियल चेक कर लें। आमतौर पर सफेद जूते कपड़े और मेश के बने होते हैं।
Credit: iStock
अगर आपका जूता मेश मैटेरियल से बना है तो हल्के गर्म पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाकर एक सोल्यूशन तैयार कर लें।
Credit: iStock
टूथब्रश का इस्तेमाल करें और सोल्यूशन छिड़ककर छोटे-छोटे गोले बनाते हुए जूतों को हर कोने में साफ करें।
Credit: iStock
अगर सफेद जूता कपड़े का बना है तो एक नींबू और थोड़ा सा डिटर्जेंट हल्के गर्म पानी में मिलाकर उसमें जूतों को भिगो दें।
Credit: iStock
आधे घंटे के बाद जूतों को टूथब्रश और कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद से अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें।
Credit: iStock
कपड़े वाले जूतों को साफ करने के लिए आप नींबू और डिटर्जेंट की जगह पर विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More