​पानी गर्म करने वाला रॉड हो गया है सफेद, इस ट्रिक से तुरंत हो जाएगा चकाचक

Rohit Ojha

Jan 12, 2024

पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल

इस वक्त जोरदार सर्दी पड़ रही है। ऐसे में नहाने के लिए लोग पानी को गर्म करते हैं।

Credit: Twitter

​हीटर रॉड

कई लोग इसके लिए आज भी हीटर रॉड की मदद लेते हैं, जो कुछ मिनट में पानी गर्म कर देता है।

Credit: Twitter

जम जाती है गंदगी

कुछ समय के इस्तेमाल के बाद रॉड पर सफेद रंग का नमक जैसा कुछ जम जाता है।

Credit: Twitter

बाथरूम क्लीनर

आप गंदे वाटर हीटर रॉड को बाथरूम क्लीनर की मदद से साफ कर सकते हैं।

Credit: Twitter

ऐसे करें सफाई

सबसे पहले किसी बेकार पड़े बर्तन में बाथरुम क्लीनर को डालें पुराने ब्रश से रॉड को साफ करें।

Credit: Twitter

एरोसोल

वाटर हीटर रॉड पर जमें नमक को साफ करने के लिए आप एरोसोल का भी यूज कर सकते हैं।

Credit: Twitter

बेकिंग सोडा

वाटर हीटर रॉड को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Twitter

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भी आप बहुत ही आसानी से वाटर हीटर कॉइल को साफ कर सकते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में दो तरह का बिकता है डीजल, एक लीटर पेट्रोल की कितनी कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें