Jan 12, 2024
इस वक्त जोरदार सर्दी पड़ रही है। ऐसे में नहाने के लिए लोग पानी को गर्म करते हैं।
Credit: Twitter
कई लोग इसके लिए आज भी हीटर रॉड की मदद लेते हैं, जो कुछ मिनट में पानी गर्म कर देता है।
Credit: Twitter
कुछ समय के इस्तेमाल के बाद रॉड पर सफेद रंग का नमक जैसा कुछ जम जाता है।
Credit: Twitter
आप गंदे वाटर हीटर रॉड को बाथरूम क्लीनर की मदद से साफ कर सकते हैं।
Credit: Twitter
सबसे पहले किसी बेकार पड़े बर्तन में बाथरुम क्लीनर को डालें पुराने ब्रश से रॉड को साफ करें।
Credit: Twitter
वाटर हीटर रॉड पर जमें नमक को साफ करने के लिए आप एरोसोल का भी यूज कर सकते हैं।
Credit: Twitter
वाटर हीटर रॉड को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: Twitter
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से भी आप बहुत ही आसानी से वाटर हीटर कॉइल को साफ कर सकते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स