कैसे करें पंखे की सफाई, जान लीजिए ये जोरदार घरेलू टिप्स

Rohit Ojha

Mar 14, 2024

​पहला स्टेप

पंखे को साफ करने का सबसे पहला स्टेप है इस पर चढ़ी हुई धूल को साफ करना।

Credit: iStock

​ब्लेड की सफाई

झाड़ू की मदद से सभी किनारों को कवर करते हुए प्रत्येक ब्लेड को पूरी तरह से साफ करें।

Credit: iStock

अखबार बिछाना ना भूलें

पंखे की सफाई के समय जमीन पर अखबार बिछाना ना भूलें। इससे पंखें की सारी गंदगी अखबार पर ही गिरेगी।

Credit: iStock

पुराना कवर

अब आप तकिए के पुराने कवर की मदद से पंखे के हर ब्लेड को साफ करें।

Credit: iStock

​क्लीनिंग सॉल्यूशन

अगर पंखे के हर ब्लेड को साफ करने के लिए आप एक क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं।

Credit: iStock

डिशवॉशिंग लिक्विड

एक बड़ा बाउल लेकर उसमें एक चम्मच व्हाइट विनेगर, डिशवॉशिंग लिक्विड और दो कप पानी मिलाएं।

Credit: iStock

फैन ब्लेड की सफाई

आप इसे चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें। स्पंज की मदद से हर फैन ब्लेड को अच्छी तरह से साफ करें

Credit: iStock

नमी को हटाएं

पंखे को क्लीन करने के बाद एक साफ, सूखा कपड़ा लें और अतिरिक्त नमी को हटाने के लिए साफ करें।

Credit: iStock

सूखने के बाद करें ऑन

जब यह अच्छी तरह सूख जाए, तब आप पंखें को ऑन करके ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वंदे भारत, नमो भारत और तेजस, एक दूसरे से कितनी अलग हैं ये ट्रेन

ऐसी और स्टोरीज देखें