Aug 9, 2024

काले पड़ गए चांदी के गहने-बर्तन, इन टिप्स से घर पर करें साफ, चमकेंगे नए जैसे

Pawan Mishra

​चांदी पड़ जाती है काली

वक्त के साथ-साथ चांदी के बर्तन और गहने काले पड़ जाते हैं और इनकी चमक गायब हो जाती है।

Credit: iStock

​एल्युमीनियम फॉयल और बेकिंग सोडा

बर्तन में एल्युमीनियम फॉयल और खौलता हुआ पानी डालें। फिर एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर चांदी के गहने-बर्तन इस सॉल्यूशन डालकर 10 मिनट बाद निकाल लें।

Credit: iStock

​टूथपेस्ट का इस्तेमाल

टूथपेस्ट को माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर लगाकर इस कपड़े से बर्तन या गहने को अच्छी तरह रगड़ें। कालिख हट जाने के बाद गर्म पानी से धो लें।

Credit: iStock

​कॉर्न स्टार्च

पानी और कॉर्न स्टार्च को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को बर्तन या गहने पर लगाकर सूखने दें और फिर एक खुरदुरे कपड़े से इसे रगड़कर साफ कर लें।

Credit: iStock

​सैनीटाइजर

सैनीटाइजर को चांदी के बर्तन या गहने पर लगाकर माइक्रोफाइबर क्लॉथ से अच्छे से रगड़कर साफ कर दें।

Credit: iStock

​लाइम सोडा

एक बर्तन में लाइम सोडा डालकर उसमें चांदी के बर्तन या गहने छोड़ दें। 30 मिनट बाद इसे निकालकर पानी से धो दें।

Credit: iStock

​अमोनिया

एक बर्तन में पानी लें और ¼ हिस्सा अमोनिया सॉल्यूशन डाल दें। इस सॉल्यूशन में चांदी के बर्तन या गहने 10 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में निकालकर इन्हें पानी से धो लें।

Credit: iStock

विनेगर और बेकिग सोडा​

एक बर्तन में हलके गर्म पानी में विनेगर और बेकिंग सोडा डालकर इसमें चांदी के बर्तन या गहने डाल दें। 3 घंटे बाद चांदी को निकालकर पानी से धो लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कितने दिनों बाद साफ कर लेना चाहिए पानी की बोतल, वरना पड़ जाएंगे बीमार