Aug 9, 2024
वक्त के साथ-साथ चांदी के बर्तन और गहने काले पड़ जाते हैं और इनकी चमक गायब हो जाती है।
Credit: iStock
बर्तन में एल्युमीनियम फॉयल और खौलता हुआ पानी डालें। फिर एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर चांदी के गहने-बर्तन इस सॉल्यूशन डालकर 10 मिनट बाद निकाल लें।
Credit: iStock
टूथपेस्ट को माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर लगाकर इस कपड़े से बर्तन या गहने को अच्छी तरह रगड़ें। कालिख हट जाने के बाद गर्म पानी से धो लें।
Credit: iStock
पानी और कॉर्न स्टार्च को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को बर्तन या गहने पर लगाकर सूखने दें और फिर एक खुरदुरे कपड़े से इसे रगड़कर साफ कर लें।
Credit: iStock
सैनीटाइजर को चांदी के बर्तन या गहने पर लगाकर माइक्रोफाइबर क्लॉथ से अच्छे से रगड़कर साफ कर दें।
Credit: iStock
एक बर्तन में लाइम सोडा डालकर उसमें चांदी के बर्तन या गहने छोड़ दें। 30 मिनट बाद इसे निकालकर पानी से धो दें।
Credit: iStock
एक बर्तन में पानी लें और ¼ हिस्सा अमोनिया सॉल्यूशन डाल दें। इस सॉल्यूशन में चांदी के बर्तन या गहने 10 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में निकालकर इन्हें पानी से धो लें।
Credit: iStock
एक बर्तन में हलके गर्म पानी में विनेगर और बेकिंग सोडा डालकर इसमें चांदी के बर्तन या गहने डाल दें। 3 घंटे बाद चांदी को निकालकर पानी से धो लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More