Jan 25, 2024
पूजा के दौरान दीपक जलाने के लिए लोग पीतल के दीया का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
लगातार दीपक में बत्ती जलाने की वजह वह दीया काली और चिपचिपा हो जाता है।
Credit: iStock
ऐसे में अगर आप घरेलू तरीकों से दिया को साफ करती हैं तो हमेशा नए जैसी चमक बनी रहेगी।
Credit: iStock
काली हुई दिया को धुलने से पहले, एक बर्तन में पानी को गर्म कर इसमें बेकिंग सोडा, विनेगर डालें।
Credit: iStock
गर्म पानी में दिया को डालकर उबाल आने के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी को हल्का ठंडा होने तक छोड़ दें।
Credit: iStock
अब दीया को पानी से निकाल डिटर्जेंट की मदद से साफ करें। इस तरह दिये का चिपचिपापन साफ हो जाएगा।
Credit: iStock
पीतल के बर्तन को साफ करने के लिए आप केचप का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में एसिड पाया जाता है।
Credit: iStock
दिया को साफ करने के लिए इसके ऊपर कैचप लगाकर एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी और साबुन की मदद से धोकर सुखा लें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स