​दीया जलाने वाला बर्तन हो गया है काला, तो ऐसे तुरंत हो जाएगा साफ

Rohit Ojha

Jan 25, 2024

पीतल का दीया

पूजा के दौरान दीपक जलाने के लिए लोग पीतल के दीया का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

काली और चिपचिपी हो जाता है दीया

लगातार दीपक में बत्ती जलाने की वजह वह दीया काली और चिपचिपा हो जाता है।

Credit: iStock

घरेलू तरीका

ऐसे में अगर आप घरेलू तरीकों से दिया को साफ करती हैं तो हमेशा नए जैसी चमक बनी रहेगी।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा

काली हुई दिया को धुलने से पहले, एक बर्तन में पानी को गर्म कर इसमें बेकिंग सोडा, विनेगर डालें।

Credit: iStock

​गर्म पानी

गर्म पानी में दिया को डालकर उबाल आने के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी को हल्का ठंडा होने तक छोड़ दें।

Credit: iStock

चिपचिपापन साफ हो जाएगा

अब दीया को पानी से निकाल डिटर्जेंट की मदद से साफ करें। इस तरह दिये का चिपचिपापन साफ हो जाएगा।

Credit: iStock

​केचप का इस्तेमाल

पीतल के बर्तन को साफ करने के लिए आप केचप का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में एसिड पाया जाता है।

Credit: iStock

ऐसे धोएं

दिया को साफ करने के लिए इसके ऊपर कैचप लगाकर एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी और साबुन की मदद से धोकर सुखा लें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका में क्या भारत से सस्ता मिलता है सोना, जानें 10 ग्राम का रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें