Mar 27, 2024

​इस्तेमाल करते करते गंदा हो गया ईयरफोन? घर बैठे ऐसे करें साफ

Pawan Mishra

ईयरफोन हुए जरूरी

हम सभी किसी न किसी तरह के ईयरफोन या फिर हेडफोन का इस्तेमाल जरूरो करते हैं और ये समय के साथ गंदे हो जाते हैं।

Credit: iStock

हेडफोन

अगर आपके हेडफोन ईयरपैड्स रिमूवेबल हों तो सबसे पहले उन्हें हटा लें। अगर ईयरपैड्स न हटें तो जबरदस्ती न करें।

Credit: iStock

गीला कपड़ा

हलके गरम पानी में बिल्कुल थोड़ा सा लिक्विड सोप डाल दें और उसे चम्मच से मिक्स कर लें। इसमें कॉटन का कपड़ा भिगो लें।

Credit: iStock

अच्छे से पोछें

इसके बाद गीले कपड़े से हेडफोन को अच्छी तरह पोछ लें ताकि धूल और वैक्स साफ हो जाए। इसके बाद हेडफोन को सूखने दें।

Credit: iStock

सैनीटाईजर

सैनीटाईजर का इस्तेमाल करके अपने हेडफोन को एक बार फिर पोछ लें इससे बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे।

Credit: iStock

​ईयरफोन

कॉटन की एक ईयरबड को सैनीटाईजर में भिगो लें और इयरफोन के रबर वाले बड्स को हटा दें।

Credit: iStock

​अच्छी-तरह करें साफ

कॉटन की बड से ईयरफोन को अंदर बाहर अच्छी तरह से साफ कर लें जिससे धूल मिट्टी, वैक्स वगैरह हट जाए।

Credit: iStock

​रबर बड्स

इसके बाद रबर बड्स को भी कॉटन बड्स से अच्छी तरह साफ कर लें और उन्हें वापस से ईयरफोन पर लगा दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सफेद बेसिन पर लग गया है होली का रंग, अपनाएं ये टिप्स तुरंत हो जाएगा चकाचक