Feb 19, 2024
हर घर में कमरे के बाहर डोरमैट जरूर होता है क्योंकि यह कमरे को सूखा रखते हैं।
Credit: iStock
हालांकि, इनके साथ एक परेशानी यह है कि वे जल्दी गंदे हो जाते हैं और फिर खराब दिखने लगते हैं।
Credit: iStock
आपको डोरमैट को साफ करने के लिए समय निकालना मुश्किल लग रहा है, तो कुछ आसान टिप्स जान लीजिए।
Credit: iStock
डोरमैट को क्लीन करने का पहला स्टेप है उसे वैक्यूम करना। इससे डोरमैट पर मौजूद लूज डर्ट क्लीन हो जाएगी।
Credit: iStock
वैक्यूम क्लीनर इस्तेमाल करने का ये भी फायदा है कि आपको बाद में स्क्रबिंग करते समय कोई समस्या नहीं होगी।
Credit: iStock
डोरमैट को वैक्यूम क्लीन करने के बाद दूसरा स्टेप है उसे वॉश करें। आप गर्म पानी के साथ डिश डिटर्जेंट को ले सकते हैं।
Credit: iStock
अगर आप चाहें तो वूलन क्लीनर या फिर एंटीक का डोरमैट क्लीनर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
बेकिंग सोडा का उपयोग करके भी डोरमैट को आसानी से क्लीन किया जा सकता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स