घर के डोरमैट पर लगी गंदगी ऐसे करें तुरंत साफ, जानें सबसे बेस्ट तरीका

Rohit Ojha

Feb 19, 2024

घर के बाहर डोरमैट

हर घर में कमरे के बाहर डोरमैट जरूर होता है क्योंकि यह कमरे को सूखा रखते हैं।

Credit: iStock

जल्दी हो जाता है गंदा

हालांकि, इनके साथ एक परेशानी यह है कि वे जल्दी गंदे हो जाते हैं और फिर खराब दिखने लगते हैं।

Credit: iStock

डोरमैट साफ करना मुश्किल

आपको डोरमैट को साफ करने के लिए समय निकालना मुश्किल लग रहा है, तो कुछ आसान टिप्स जान लीजिए।

Credit: iStock

पहला स्टेप

डोरमैट को क्लीन करने का पहला स्टेप है उसे वैक्यूम करना। इससे डोरमैट पर मौजूद लूज डर्ट क्लीन हो जाएगी।

Credit: iStock

​स्क्रबिंग

वैक्यूम क्लीनर इस्तेमाल करने का ये भी फायदा है कि आपको बाद में स्क्रबिंग करते समय कोई समस्या नहीं होगी।

Credit: iStock

​वॉश करें

डोरमैट को वैक्यूम क्लीन करने के बाद दूसरा स्टेप है उसे वॉश करें। आप गर्म पानी के साथ डिश डिटर्जेंट को ले सकते हैं।

Credit: iStock

वूलन क्लीनर

अगर आप चाहें तो वूलन क्लीनर या फिर एंटीक का डोरमैट क्लीनर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का उपयोग करके भी डोरमैट को आसानी से क्लीन किया जा सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 3 तरह की होती है इमरजेंसी लैंडिंग, जानें कौन सी होती है सबसे खतरनाक

ऐसी और स्टोरीज देखें