Feb 5, 2024
जिंस पहनना लगभग सभी पसंद करते हैं। लेकिन आफत का जींस को धुलने में आती है।
Credit: iStock
इसे बार-बार धुलने से इसकी चमक औऱ रंग दोनों फेड हो जाता है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें।
Credit: iStock
जींस को पांच से छह बार पहनने के बाद ही धुलें। हालांकि, जींस को काफी दिनों तक रिपीट मोड पर न पहनें।
Credit: iStock
जींस को शरीर से निकालने या उतारने के बाद उसे उल्टा करके पंखें के नीचे रख दें।
Credit: iStock
ऐसा करने से जींस में मौजूद पसीना सूख जाएगा और बदबू की शिकायत नहीं आएगी।
Credit: iStock
जींस को हमेशा ठंडे पानी से धुलें। कई जींस ऐसी होती है जो खरीदते वक्त बेहद ही सॉफ्ट होती है।
Credit: iStock
लेकिन कई वॉश के बाद उसका कपड़ा हार्ड लगने लगता है। ऐसी में आप जींस को धुलने के बाद उल्टा करें।
Credit: iStock
जींस को धुलने के बाद उसे निचोड़े नहीं बल्कि उसे साफ जगह पर पानी निकलने तक के लिए रख दें।
Credit: iStock
जींस को प्रेस करके वक्त अखबार या कॉटन का पतला कपड़ा रखकर ही प्रेस करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स