जिंस धोते समय कभी न करें ये गलतियां, वरना गायब हो जाएगी चमक

Rohit Ojha

Feb 5, 2024

मुश्किल काम

जिंस पहनना लगभग सभी पसंद करते हैं। लेकिन आफत का जींस को धुलने में आती है।

Credit: iStock

फीका पड़ जाता है रंग

इसे बार-बार धुलने से इसकी चमक औऱ रंग दोनों फेड हो जाता है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें।

Credit: iStock

कितनी बार पहनने के बाद धोएं

जींस को पांच से छह बार पहनने के बाद ही धुलें। हालांकि, जींस को काफी दिनों तक रिपीट मोड पर न पहनें।

Credit: iStock

पंखा के नीचे

जींस को शरीर से निकालने या उतारने के बाद उसे उल्टा करके पंखें के नीचे रख दें।

Credit: iStock

नहीं आएगी ​बदबू

ऐसा करने से जींस में मौजूद पसीना सूख जाएगा और बदबू की शिकायत नहीं आएगी।

Credit: iStock

ठंडे पानी से धुलें​

जींस को हमेशा ठंडे पानी से धुलें। कई जींस ऐसी होती है जो खरीदते वक्त बेहद ही सॉफ्ट होती है।

Credit: iStock

जिंस को उल्टा कर दें

लेकिन कई वॉश के बाद उसका कपड़ा हार्ड लगने लगता है। ऐसी में आप जींस को धुलने के बाद उल्टा करें।

Credit: iStock

​ निचोड़े नहीं

जींस को धुलने के बाद उसे निचोड़े नहीं बल्कि उसे साफ जगह पर पानी निकलने तक के लिए रख दें।

Credit: iStock

ऐसे करें प्रेस

जींस को प्रेस करके वक्त अखबार या कॉटन का पतला कपड़ा रखकर ही प्रेस करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रात में इतनी देर तक नहीं बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट, क्या वजह जानते हैं आप

ऐसी और स्टोरीज देखें