Apr 20, 2024
किचन काउंटर लगातार पानी के संपर्क में रहता है। साथ ही सब्जियों और फलों में मौजूद विटामिन/मिनरल भी इसपर मौजूद रहते हैं।
Credit: iStock
इन सभी कारकों की वजह से किचन काउंटर में जंग लग जाता है और यह खराब हो सकता है।
Credit: iStock
जंग वाले काउंटर पर खाना बनाना स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है।
Credit: iStock
किचन काउंटर से जंग हटाने के लिए आप गर्म पानी में साबुन मिला लें और इससे अच्छी तरह काउंटर साफ़ करें।
Credit: iStock
अगर तब भी किचन से जंग के निशान नहीं जाते हैं तो आप क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
अगर फिर भी काउंटर से जंग न हटे तो आप बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर जंग के निशान वाली जगहों पर लगा सकते हैं।
Credit: iStock
अगर फिर भी आपके काउंटर से जंग नहीं हटता है तो आप काउंटर बदलवा लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More