Mar 9, 2024

​आपके कमरे के लिए कितने टन का AC रहेगा सही, जान लीजिए जवाब

Pawan Mishra

​AC

जल्द ही मौसम बदलेगा और हमें AC की जरूरत पड़ने लगेगी। ऐसे में ये सवाल लाजमी है कि कितने टन का AC आपक लिए सही रहेगा।

Credit: iStock

​AC और टन

AC में टन का मतलब उसकी कुलिंग कैपिसिटी से होता है। टन को ब्रिटिश थर्मल यूनिट प्रतिघंटे के जरिये मापा जाता है।

Credit: iStock

​फैक्टर्स

कितने टन का AC इस्तेमाल करना चाहिए ये बात कमरे के साइज, बाहर के तापमान और अन्य फैक्टर्स पर भी निर्भर करता है।

Credit: iStock

​सही AC

अगर आप अपने कमरे के लिए सही AC नहीं चुनते तो हो सकता है कि आपको बेवजह ज्यादा बिजली बिल देना पड़े।

Credit: iStock

​150 स्क्वेयर फीट

अगर आपके कमरे का साइज 150 स्क्वेयर फीट है तो आपके लिए 1 टन का AC काफी होता है।

Credit: iStock

​1.5 टन का AC

अगर आपके कमरे का साइज 150 स्क्वेयर फीट से ज्यादा और 250 स्क्वेयर फीट से कम है तो आपके लिए 1.5 टन का AC काफी रहेगा।

Credit: iStock

2 टन का AC

अगर आपका कमरा 250 स्क्वेयर फीट से ज्यादा बड़ा और 400 स्क्वेयर फीट से छोटा है तो 2 टन का AC काफी रहेगा।

Credit: iStock

3 टन का AC

अगर आपका कमरा 400 स्क्वेयर फीट से ज्यादा बड़ा है और 600 स्क्वेयर फीट से छोटा है तो आपके लिए 3 टन का AC ठीक रहेगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में सबसे धीमा है इंटरनेट, इतना स्लो कि फोटो डाउनलोड होने में लग जाते हैं घंटों