घर में लगे AC की कम हो गई गैस, ऐसे चुटकियों में करें पता

Rohit Ojha

Jun 13, 2024

एसी का इस्तेमाल

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग खूब एसी चला रहे हैं।

Credit: iStock

मेंटनेंस

आप जितना अधिक एसी चलाते हैं, उसकी मेंटनेंस भी ज्यादा करानी पड़ती है।

Credit: iStock

एसी की गैस

कई बार सर्विस के लिए मैकेनिक बुलाने पर पता चलता है कि एसी की गैस खत्म हो गई है

Credit: iStock

एसी गैस की चेकिंग

ऐसे में आप मैकेनिक को बुलाने से पहले अपनी एसी की गैस चेक कर सकते हैं।

Credit: iStock

कूलिंग चेक करें

एसी में गैस कम होने का पता लगाने का सबसे आसान तरीका इसकी कूलिंग को चेक करना।

Credit: iStock

कूलिंग गैस

एसी प्रॉपर कूलिंग नहीं देता तो रूम में ह्ययूमिडिटी को कम नहीं कर पाता। ऐसा कूलिंग गैस कम होने के चलते होता है।

Credit: iStock

बबलिंग की आवाज

कई बार एसी में गैस लीक होती है और ऐसा होने पर एसी में बबलिंग की आवाज आने लगती है।

Credit: iStock

कंप्रेसर

आप एसी में लगे कंप्रेसर से भी गैस कम होने या फिर गैस खत्म होने का पता लगा सकते हैं।

Credit: iStock

ऐसे चेक करें

अगर कंप्रेसर पहले की तुलना में काफी देर में बंद और ऑन हो रहा है तो समझ लें कि एसी की गैस खत्म हो गई है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब बिजली कड़के तब क्या फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जानिए जरूरी बात

ऐसी और स्टोरीज देखें