Jun 13, 2024
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग खूब एसी चला रहे हैं।
Credit: iStock
आप जितना अधिक एसी चलाते हैं, उसकी मेंटनेंस भी ज्यादा करानी पड़ती है।
Credit: iStock
कई बार सर्विस के लिए मैकेनिक बुलाने पर पता चलता है कि एसी की गैस खत्म हो गई है
Credit: iStock
ऐसे में आप मैकेनिक को बुलाने से पहले अपनी एसी की गैस चेक कर सकते हैं।
Credit: iStock
एसी में गैस कम होने का पता लगाने का सबसे आसान तरीका इसकी कूलिंग को चेक करना।
Credit: iStock
एसी प्रॉपर कूलिंग नहीं देता तो रूम में ह्ययूमिडिटी को कम नहीं कर पाता। ऐसा कूलिंग गैस कम होने के चलते होता है।
Credit: iStock
कई बार एसी में गैस लीक होती है और ऐसा होने पर एसी में बबलिंग की आवाज आने लगती है।
Credit: iStock
आप एसी में लगे कंप्रेसर से भी गैस कम होने या फिर गैस खत्म होने का पता लगा सकते हैं।
Credit: iStock
अगर कंप्रेसर पहले की तुलना में काफी देर में बंद और ऑन हो रहा है तो समझ लें कि एसी की गैस खत्म हो गई है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स