Jun 28, 2024
पानी की गुणवत्ता को टोटल डिसोल्वड सॉलिड्स (TDS) के स्तर पर मापा जाता है।
Credit: iStock
पानी का TDS कितना है, आप घर पर भी इसकी जांच आसानी से कर सकते हैं।
Credit: iStock
ये पोर्टेबल डिवाइस पानी में घुले हुए ठोस पदार्थों की कॉन्सनट्रेशन का लेवल बताता है।
Credit: iStock
पीने के पानी के लिए सही TDS का स्तर 150 से 300 पार्ट्स प्रति मिलियन (PPM) माना जाता है।
Credit: iStock
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मुताबिक एक लीटर पानी में TDS 500 मिलीग्राम से भी कम होना चाहिए।
Credit: iStock
WHO के मुताबिक एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 300 मिलीग्राम से कम होनी चाहिए।
Credit: iStock
WHO के मुताबिक TDS की बेहद कम मात्रा वाले पानी का स्वाद लोगों को फीका लगता है।
Credit: iStock
बिसलेरी के 1 लीटर की पानी बोतल में टीडीएस का स्तर 150 पीपीएम तक रहता है।
Credit: iStock
घर पर TDS लेवल की जांच के लिए TDS मीटर का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स