​होली में चेक करके ही खरीदें मावा-खोवा, ऐसे करें असली और नकली में फर्क

Rohit Ojha

Mar 21, 2024

चेक करके ही खरीदें चीजें

होली पर सेहत की सलामती चाहते हैं, तो खाने वाली वस्तुओं की खरीद जांच-परख कर ही करें।

Credit: iStock

मावा-खोवा

होली के समय मावा या खोवा की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में नकली मावा या खोवा खूब बिकने लगते हैं।

Credit: iStock

जानें टिप्स

मावा या खोवा खरीदने से पहले उसकी जांच करें। इस काम के लिए कुछ ट्रिक्स भी जान लीजिए।

Credit: iStock

​नाखून पर रगड़ें

मावा या खोवा को अपने अंगूठे के नाखून पर रगड़ें। असली होगा तो घी की महक आएगी और खुशबू देर तक रहेगी।

Credit: iStock

मिलावट

खोवा की हथेली पर गोली बनाएं। फटने लग जाए तो समझिए नकली है या फिर इसमें मिलावट है।

Credit: iStock

ऐसे करें चेक

दो ग्राम मावा का पांच मिली लीटर गरम पानी में घोल बनाकर ठंडा कर लें। इसके बाद आयोडीन साल्यूशन डालें।

Credit: iStock

नीला रंग

अगर रंग नीला हो जाए तो मावा नकली है। मावे में चीनी डालकर गर्म करने पर यदि पानी छोडने लगे तो मावा नकली है।

Credit: iStock

कहां से खरीदें

असली मावा खाने पर कच्चा दूध जैसा हो जाएगा। विश्वसनीय दुकान से ही मावा खरीदें। खोवा असली है तो वो चिपचिपा नहीं होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक बार लें वीजा और बार-बार जाएं दुबई, इतने साल तक कोई नहीं रोकेगा

ऐसी और स्टोरीज देखें