कागज के टुकड़े से चेक कर लेंगे पेट्रोल की मिलावट,करना होगा 2 मिनट का इंतजार

Prashant Srivastav

Jul 20, 2023

पेट्रोल कंपनियों ने किया अलर्ट

देश की सभी प्रमुख कंपनियों ने पेट्रोल की शुद्धता चेक करने के आसान तरीके बताए हैं।

Credit: istock

फिल्टर टेस्ट सबसे आसान तरीका

पेट्रोल की शुद्धता चेक करने के लिए फिल्टर पेपर टेस्ट सबसे आसान तरीका है।

Credit: iStock

ऐसे करें चेक

अगर संदेह है तो पेट्रोल भराने से पहले उसकी शुद्धता 2 मिनट में फिल्टर पेपर से चेक की जा सकती है।

Credit: BCCL

पहले करें ये काम

शुद्धता चेक करते समय सबसे पहले पेट्रोल भरने वाले नॉजल को साफ कर लें। ध्यान रखें कि उस पर कोई धब्बा नहीं लगा हो।

Credit: ANI

ऐसे डालें पेट्रोल

नॉजल से एक से दो बूंद पेट्रोल की ड्रॉप फिल्टर पेपर पर डाले। और 2 मिनट तक इंजतार करें

Credit: Twitter

धब्बे का क्या है मतलब

अगर पेट्रोल डालने के बाद फिल्टर पेपर पर धब्बा रह जाय, तो समझ लीजिए कि पेट्रोल में मिलावट है।

Credit: iStock

तुरंत करें शिकायत

मिलावट की आशंका होने पर चुप नहीं बैठना चाहिए। इसके लिए तुरंत संबंधित कंपनी को संपर्क करें, वह फोन-ई मेल आदि से किया जा सकता है।

Credit: BCCL

डीलर देगा फिल्टर पेपर

सबसे अहम बात यह है कि पेट्रोल की मिलावट चेक करने के लिए डीलर की फिल्टर पेपर देने की जिम्मेदारी है। वह इसमें आना-कानी नहीं कर सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में मिलेगा 20 रुपये में खाना, मेन्यू ऐसा कि उंगलियां चाटेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें