Mar 18, 2023

BY: Aditya Singh

पैन कार्ड ओरिजिनल है या Fake, यहां करें चेक

फर्जी पैन कार्ड के मामले

आजकल फर्जी पैन कार्ड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जब आपको असली पैन कार्ड का झांसा देकर फर्जी पैन कार्ड पकड़ा दिया जाता है।

Credit: Istock

एक से अधिक पैन कार्ड

एक व्यक्ति के एक से अधिक पैन कार्ड होने के तमाम किस्से आए दिन सामने आते हैं।

Credit: Istock

कैसे करें पैन कार्ड के असली या फर्जी की पहचान

ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि, आप कैसे पैन कार्ड के असली या फर्जी का पता लगा सकते हैं।

Credit: istock

पैन कार्ड में क्यू आर कोड

पैन कार्ड के फर्जीवाड़े से बचने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने नये पैन कार्ड में क्यूआर कोड लगाना शुरू किया है।

Credit: Istock

इन्हैंस क्विक रिस्पॉन्स कोड

इसे इनहैंस क्विक रिस्पॉन्स कोड के नाम से जाना जाता है।

Credit: Istock

क्यों है ये खास

इस क्यूआर कोड में आपकी जन्म तिथि, पैन नंबर और माता पिता का नाम व अन्य जानकारी दर्ज होती है।

Credit: Istock

इस ऐप को करें डाउनलोड

पैन कार्ड असली या नकली चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Inhance Pan QR Code Reader App डाउनलोड करना होगा।

Credit: Istock

QR Code को करें स्कैन

इस ऐप के जरिए आप QR Code को स्कैन कर सभी जानकारी देख सकते हैं।

Credit: istock

ऐसे लगाएं पता

इस प्रकार आप पता लगा सकते हैं कि, आपका पैन कार्ड असली है या फर्जी।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आज से बदल रहे हैं SBI क्रेडिट कार्ड के ये नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें