​कहीं नकली दाल तो नहीं खा रहे आप, ऐसे करें असली की पहचान

Rohit Ojha

Nov 29, 2023

​अरहर की दाल

अरहर की दाल सभी की पसंद होती है और सभी के किचन में ये उपलब्ध होती है।

Credit: iStock

पैक्ड दाल​

अरहर की दाल आपको पैक्ड भी मिल जाएगी और खुली भी मिलती है।

Credit: iStock

पॉलिश्ड दालें

बाजार में पॉलिश्ड दालें भी खूब बिकती हैं, जिन्हें पकाने के बाद उनका स्वाद ही बदल जाता है।

Credit: iStock

आधे दाने

पॉलिश्‍ड दाल में आधे दाने होते हैं और उसके छिलके निकाल दिए जाते हैं। यह दाल दिखने में चमकदार भी होती है।

Credit: iStock

माटरा दाल की मिलावट

अरहर की दाल में माटरा दाल की मिलावट की जाती है। ये सेहत के लिए हानिकारक होती है।

Credit: iStock

​खेसारी दाल की मिलावट

अरहर की दाल में खेसारी की दाल की भी मिलावट की जा रही है। इसलिए खरीदते वक्त सावधानी बरतें।

Credit: iStock

ऐसे करें पहचान

अगर अरहर की दाल का आकार बड़ा और चपटा है, तो समझ लीजिए कि दाल नकली है।

Credit: iStock

पीले रंग का सिंथेटिक कलर

अगर की दाल में कई बार पीले रंग का सिंथेटिक कलर भी मिलाया जाता है। इससे कई तरह की एलर्जी हो सकती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

ऐसी और स्टोरीज देखें