Oct 16, 2023
अगर आप के फोन में ऐसे ऐप ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाय, जो आपने इंस्टाल नहीं किया है। तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
Credit: iStock
अगर फोन में अचानक पॉप अप की भरमार होने लगे, तो आपके फोन के हैक होने के चांस बढ़ जाते हैं।
Credit: iStock
अचानक आपका फोन ज्यादा डाटा की खपत करने लगे, तो यह संकेत भी फोन हैक होने का हो सकता है।
Credit: iStock
अगर फोन का परफॉर्मेंस खराब होता जाय, कैशे आदि क्लीयर होने पर भी वह स्लो परफॉर्म करें, तो यह भी फोन हैक होने का संकेत है।
Credit: iStock
फोन की बैटरी तेजी से खर्च होने लगे और वह जल्द ही डाउन होने लगे।
Credit: iStock
इसी तरह अगर आपको फोन करने , कॉल रिसीव करने, मैसेज भेजने में दिक्कत आने तो यह भी फोन हैक होने का संकेत है।
Credit: iStock
सोशल मीडिया अकाउंट में अजीब सी गतिविधियां, मैसेज दिखने लगे तो यह भी फोन हैक होने का संकेत होता है।
Credit: iStock
अगर आपके फोन से पूरी तरह से कॉल और मैसेज सेंड और रिसीव होने बंद हो जाए तो समझिए कि आपका सिम क्लोन हो चुका है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स