फोन में होने लगे ये सब चीजें, समझ लीजिए हो गया हैक

Prashant Srivastav

Oct 16, 2023

अनचाहे ऐप

अगर आप के फोन में ऐसे ऐप ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाय, जो आपने इंस्टाल नहीं किया है। तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

Credit: iStock

पॉप अप की भरमार

अगर फोन में अचानक पॉप अप की भरमार होने लगे, तो आपके फोन के हैक होने के चांस बढ़ जाते हैं।

Credit: iStock

डाटा यूज

अचानक आपका फोन ज्यादा डाटा की खपत करने लगे, तो यह संकेत भी फोन हैक होने का हो सकता है।

Credit: iStock

फोन स्लो होना

अगर फोन का परफॉर्मेंस खराब होता जाय, कैशे आदि क्लीयर होने पर भी वह स्लो परफॉर्म करें, तो यह भी फोन हैक होने का संकेत है।

Credit: iStock

बैटरी ड्रेन होन लगे

फोन की बैटरी तेजी से खर्च होने लगे और वह जल्द ही डाउन होने लगे।

Credit: iStock

कॉल और मैसेज में आए परेशानी

इसी तरह अगर आपको फोन करने , कॉल रिसीव करने, मैसेज भेजने में दिक्कत आने तो यह भी फोन हैक होने का संकेत है।

Credit: iStock

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया अकाउंट में अजीब सी गतिविधियां, मैसेज दिखने लगे तो यह भी फोन हैक होने का संकेत होता है।

Credit: iStock

पूरी तरह से कॉल-मैसेज हो जाए बंद

अगर आपके फोन से पूरी तरह से कॉल और मैसेज सेंड और रिसीव होने बंद हो जाए तो समझिए कि आपका सिम क्लोन हो चुका है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 24 कैरेट सोने में कितना वजन होता है, जान लीजिए वरना ठगे जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें