Nov 25, 2022

पकड़ में आ जाएगा नकली आधार कार्ड, फॉलो करें ये प्रोसेस

Medha Chawla

नकली आधार कार्ड के मामले

आधार कार्ड सरकार से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी हो गया है। इसके साथ ही नकली आधार कार्ड के भी कई मामले सामने आते रहते हैं।

Credit: istock

आधार कार्ड वेरिफिकेशन जरूरी

घर में किराएदार रखने या किसी को नौकरी में रखने के दौरान भी आधार कार्ड का वेरिफिकेशन बेहद जरूरी है। ध्यान रहे 12 डिजिट वाली हर एक चीज आधार कार्ड नहीं होती है।

Credit: twitter

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट

फर्जी आधार कार्ड की पहचान आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए आपको शुल्क नहीं देना होगा।

Credit: bccl

QR कोड से वेरिफिकेशन

फर्जी आधार कार्ड में एक QR कोड होता है। इसके जरिए आप वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

Credit: twitter

डाउनलोड करें ये ऐप

आपको अपने मोबाइल फोन में madhaar ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद आधार वेरिफिकेशन के दो ऑप्शन आपके सामने आएंगे।

Credit: twitter

कर सकते हैं वेरिफाई

आधार वेरिफाई ऑप्शन में आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर वेरिफाई कर सकते हैं।

Credit: twitter

कोड स्कैनर के रखें सामने

आधार कार्ड को QR कोड के जरिए वेरिफाई करने के लिए QR कोड स्कैनर के सामने कोड को रखें। ये बता देगा कि आधार कार्ड नंबर सही है या नहीं।

Credit: twitter

आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट, नाम और पता

आधार कार्ड में आपके फिंगरप्रिंट, नाम पता होता है। आपके पास 12 नंबर का यूनीक डिजीट होता है।

Credit: twitter

टोल फ्री नंबर पर करें चेक

आधार कार्ड फर्जी है या फिर इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: फोनपे में पैसा फंस जाये तो क्या करें, यहां करें शिकायत