Jul 10, 2024

गाड़ी की नंबर प्लेट में छुपी होती है ये जानकारी, ऐसे करें पता

Pawan Mishra

नंबर प्लेट

क्या आप जानते हैं कि कार और बाइक की नंबर प्लेट से ही बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

Credit: Times-Now-Digital

सफेद और पीली नंबर प्लेट​

सफेद प्लेट पर काले अक्षर का मतलब होता है कि गाड़ी प्राइवेट है। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की प्लेट पीली और अक्षर काले होते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​काली प्लेट

अगर नंबर प्लेट काले रंग की है और उसपर पीले रंग के लैटर हैं तो इसका मतलब है कि गाड़ी किराए की है।​

Credit: Times-Now-Digital

​पहले दो अक्षर

नंबर प्लेट के पहले दो अक्षर राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के बारे में बताते हैं। महाराष्ट्र के लिए MH, दिल्ली के लिए DL आदि।

Credit: Times-Now-Digital

अगले दो नंबर​

कार में पहले दो अक्षर और फिर दो नंबर होते हैं जो राज्य के RTO के बारे में बताते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

इसके बाद​

इसके बाद नंबर प्लेट पर दो या एक या तीन अक्षर होते हैं जो रजिस्ट्रेशन नंबर की सीरीज के बारे में बताते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

आखिरी 4 नंबर​

नंबर प्लेट पर मौजूद आखिरी 4 नंबर उस कार का यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है।

Credit: Times-Now-Digital

​IND साइन

प्लेट के आखिरी में IND साइन होता है जो देश के बारे में बताता है और इस पर अशोक चक्र भी बना होता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अमेरिका जाने के लिए देने पड़ते हैं ऐसे सवालों के जवाब, क्या है वीजा प्रोसेस