Jul 10, 2024
क्या आप जानते हैं कि कार और बाइक की नंबर प्लेट से ही बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?
Credit: Times-Now-Digital
सफेद प्लेट पर काले अक्षर का मतलब होता है कि गाड़ी प्राइवेट है। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की प्लेट पीली और अक्षर काले होते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर नंबर प्लेट काले रंग की है और उसपर पीले रंग के लैटर हैं तो इसका मतलब है कि गाड़ी किराए की है।
Credit: Times-Now-Digital
नंबर प्लेट के पहले दो अक्षर राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के बारे में बताते हैं। महाराष्ट्र के लिए MH, दिल्ली के लिए DL आदि।
Credit: Times-Now-Digital
कार में पहले दो अक्षर और फिर दो नंबर होते हैं जो राज्य के RTO के बारे में बताते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद नंबर प्लेट पर दो या एक या तीन अक्षर होते हैं जो रजिस्ट्रेशन नंबर की सीरीज के बारे में बताते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
नंबर प्लेट पर मौजूद आखिरी 4 नंबर उस कार का यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है।
Credit: Times-Now-Digital
प्लेट के आखिरी में IND साइन होता है जो देश के बारे में बताता है और इस पर अशोक चक्र भी बना होता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More