PAN card में फोटो है बदलना, घर बैठे 5 मिनट में ऐसे करें अपडेट

कुलदीप राघव

Dec 16, 2022

परमानेंट अकांउट नंबर

पैन कार्ड एक तरह का ऐसा कार्ड है जो किसी भी प्रकार की फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी होता है। यह आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसे परमानेंट अकांउट नंबर (Permanent Account number) कहा जाता है जोकि एक 10 अंकों का अल्‍फान्‍यूमेरिक कोड होता है।

Credit: BCCL/Social-Media

बदल सकते हैं फोटो

पैन कार्ड पर धारक का फोटो, सिग्नेचर सहित अन्य जानकारियां होती हैं और समय समय पर आप इनें बदल सकते हैं। फोटो बदलने के लिए पूरी प्रक्रिया है।

Credit: BCCL/Social-Media

आधिकारिक वेबसाइट

PAN Card में फोटो चेंज करवाने के लिए NSDL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होता है।

Credit: BCCL/Social-Media

ये है पूरा तरीका

इसके बाद Application Type पर क्लिक कर Changes or correction in existing PAN Data पर जाएं।

Credit: BCCL/Social-Media

सिलेक्ट करें ऑप्शन

इसके बाद Individual ऑप्शन को सेलेक्‍ट कर मांगी गई जानकारी भर सब्मिट करें।

Credit: BCCL/Social-Media

करें केवाईसी

अब KYC का ऑप्शन चुनें और उसके बाद Photo Mismatch ऑप्शन पर क्लिक करें।

Credit: BCCL/Social-Media

एड्रेस प्रूफ दें

यहां पिता और मां का नाम दर्ज करके Next करें और पहचान प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ प्रूफ लगाएं।

Credit: BCCL/Social-Media

शुल्क अदा करें

इसके बाद Declaration सिलेक्ट कर Submit करें और 101 रुपए (GST से अलग) का शुल्क अदा करें।

Credit: BCCL/Social-Media

पूरी होगी प्रक्रिया

सबमिट के बाद 15 अंकों की अक्नोलॉजमेंट नंबर मिलेगा जिससे आप अपना आवेदन ट्रैक कर सकते हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये LIC Policy बचाएगी आपका Tax, मिलेगा तगड़ा रिटर्न