Nov 20, 2022

Ola Cab को आसानी से करें बुक, ये रहा पूरा तरीका

दीपक पोखरिया

सबसे पहले मोबाइल में ओला ऐप करना होगा डाउनलोड

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर से ओला ऐप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल फोन में ओला ऐप को ओपन करें।

Credit: iStock

ओला ऐप में साइन अप करने के बाद करें लॉगिन

ओला ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जो आपको यहां दर्ज करना होगा।

Credit: iStock

होम पेज पर मिलेगा कैब बुकिंग का ऑप्शन

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ओला के होम पेज पर जाना होगा, जहां से आपको कैब बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। होम पेज पर सबसे पहले पिक करने की जगह को भरें। लोकेशन सेट होने के बाद नीचे ड्रॉप लोकेशन को भरें।

Credit: Twitter

लोकेशन सेट होने के बाद मिलेंगे कई ऑप्शन

लोकेशन सेट होने के बाद आपको नीचे कई सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे, जैसे रेंटल/माइक्रो/मिनी/प्राइम/टैक्सी/ऑटो/आउट स्टेशन। हर ऑप्शन के नीचे आपके पास पहुंचने का समय भी दिखाई पड़ेगा।

Credit: Twitter

राइड नाउ पर करना होगा क्लिक

दिए गए कैब के कई ऑप्शन में किसी एक ऑप्शन को आपको चुनना होगा। फिर आपको राइड नाउ पर क्लिक करना होगा। राइड नाउ पर क्लिक होते ही आपको कितने रुपए देने होंगे उसका अनुमानित किराया पता चलेगा।

Credit: iStock

मोबाइल में मिलेगी ड्राइवर समेत सभी डिटेल्स

इसके बाद आपको तुरंत अपने मोबाइल फोन पर ड्राइवर और उसकी सभी डिटेल की जानकारी मिल जाएगी। थोड़ी देर में ड्राइवर आपके पास कैब लेकर पहुंच जाएगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना हुआ जरूरी, ये रहा आसान तरीका