Jul 26, 2024

​फोन हो गया चोरी तो ऐसे ब्लॉक करें UPI ID, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा

Pawan Mishra

फोन हुआ जरूरी​

स्मार्टफोन हम सभी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा हैं और प्रोफेशनल के साथ-साथ हमारा निजी डेटा भी इनमें ही होता है।

Credit: iStock

बैंक डिटेल्स भी

इतना ही नहीं हमारे बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भी अब हमारे फोन में मौजूद होती है।

Credit: iStock

चोरी हो जाए फोन​

ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो UPI के माध्यम से बैंक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ भी की जा सकती है।

Credit: iStock

बचाव

ऐसा न हो इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप फोन चोरी होने पर अपनी UPI ID को ब्लॉक कैसे कर सकते हैं।

Credit: iStock

नेट बैंकिंग करें लॉग इन​

अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के फोन पर अपने बैंक का ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल खोलें और अपना UPI अकाउंट खोजें।

Credit: iStock

UPI ID​

इसके बाद प्रोफाइल या पेमेंट सेक्शन में जाकर अपनी UPI ID खोजकर बैंक अकाउंट को अन-लिंक (Unlink) कर दें।

Credit: iStock

​गूगल पे

गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो 18004190157, फोन पे के लिए 08068727374 और पेटीएम के लिए 01204456456 पर कॉल कर सकते हैं।

Credit: iStock

​कस्टमर केयर

कस्टमर केयर आपसे जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपकी UPI ID को ब्लॉक कर देंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: किस वजह से होते हैं दुनिया में सबसे अधिक प्लेन क्रैश, जान लीजिए