Jul 10, 2024

​बरसात में डेंगू न कर दे बीमार, भूलकर भी न करें गलतियां

Pawan Mishra

भारत में मानसून​

मानसून भारत में दस्तक दे चुका है और देश के अधिकतर शहरों में बारिश की बदौलत लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

Credit: iStock

​खुशी और खतरा

गर्मी से राहत देने के साथ ही मानसून अपने साथ डेंगू का खतरा भी लेकर आया है।

Credit: iStock

​कहां पनपता है डेंगू?

डेंगू का मच्छर ठहरे हुए साफ पानी या फिर हलके बहाव वाले साफ पानी में ही पनपते हैं।

Credit: iStock

कैसे होता है डेंगू?

डेंगू आमतौर पर एडीज मच्छर के काटने से ही होता है और यह मच्छर ज्यादा ठंड नहीं झेल सकते हैं।

Credit: iStock

​घर के आस-पास

सबसे पहले अपने घर के आस-पास किसी भी टूटे-फूटे बर्तन, टायर आदि में पानी को इकट्ठा न होने दें।

Credit: iStock

मच्छर से बचें​

डेंगू के मच्छर से बचने के लिए मोस्कीटो रिपेलेंट क्रीम या फिर स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

Credit: iStock

पैरों का खास ध्यान​

अपने पैरों का खास ध्यान रखें, क्योंकि डेंगू का मच्छर ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ सकता तो यह पैरों में ही ज्यादा काटता है।

Credit: iStock

ढीले-ढाले कपड़े​

फुल स्लीव ढीले-ढाले कपड़े पहनें और बाजुओं को पूरा खोलकर रखें ताकि मच्छर के काटने से खुदको बचा सकें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बंदरों के आतंक से हो गए हैं परेशान, करिए ये काम तुरंत भाग जाएंगे