ट्रेन के किस कोच में खींची गई चेन, बिना कैमरे पुलिस को कैसे पता चलता है?​

Rohit Ojha

Sep 28, 2023

ट्रेन के लेट होने का कारण

कई बार ट्रेन की लेट-लतीफी का बड़ा कारण चेन पुलिंग होती है।

Credit: iStock

रेलवे पुलिस

किसी भी बोगी में चेन पुलिंग हो, उसके बारे में रेलवे पुलिस को तुंरत पता चल जाता है।

Credit: iStock

घूम जाता है वाल्व

जब चेन पुलिंग किया जाता है तो उस समय बोगी के ऊपर कोने में लगा एक वाल्व घूम जाता है।

Credit: iStock

कंट्रोल सिस्टम

ये मेन कंट्रोल सिस्टम को इसकी सूचना देता है कि इस बोगी में चेन पुलिंग की गई है।

Credit: iStock

एयर प्रेशर लीक

इसके अलावा जिस बोगी से चेन पुलिंग होती है, उस बोगी से एयर प्रेशर लीक होने की आवाज आती है।

Credit: iStock

पुलिस को ऐसे पता चलता है

रेलवे पुलिस को ये आवाज सुनकर तुरंत उस बोगी के पास पहुंच जाती है और फिर पूछताछ शुरू कर देती है।

Credit: iStock

क्यों दी गई है चेन?

आपातकालीन स्थिति या दुर्घटना होने की स्थिति में इमरजेंसी ब्रेक की सुविधा ट्रेन में दी गई है।

Credit: iStock

पुलिस अर्लट

हालांकि, कई बार लोग इस सुविधा का गलत इस्तेमाल करते हैं, इसलिए चेन पुलिंग पर पुलिस अर्लट हो जाती है।

Credit: iStock

सभी कोच में चेन

जनरल, स्लीपर, AC इन सभी कोचों में चेन पुलिंग या फिर आपातकालीन ब्रेक लगे होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेहद हाईटेक Google के ऑफिस, तस्वीरें देख कहेंगे ये कौन सी दुनिया

ऐसी और स्टोरीज देखें