Jul 30, 2023
आप अकसर गाड़ी में पेट्रोल भरवाते हैं, मगर कभी सोचा है कि पेट्रोल कैसे तैयार होता है
Credit: iStock
पेट्रोल को तैयार करना एक लंबा प्रॉसेस है। इसी प्रॉसेस में कुछ और चीजें भी तैयार होती हैं
Credit: iStock
क्रूड ऑयल में कई केमिकल या हाइड्रोकार्बन होते हैं, इसलिए कई चीजें अलग करने के लिए इसे उबलने तक गर्म किया जाता है
Credit: iStock
इस प्रॉसेस को 'Distilling' कहा जाता है, जिससे क्रूड ऑयल के Molecules गैस बन जाते हैं
Credit: iStock
जिन टावरों में Distilling प्रॉसेस होती है, उनमें अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल फिर से लिक्विड बन जाते हैं
Credit: iStock
पेट्रोल ऐसे टावरों के सबसे ऊपरी हिस्से में पहुंचता है, जबकि डीजल बीच वाले हिस्से में तैयार होता है
Credit: iStock
पेट्रोल ऐसे टावरों के सबसे ऊपरी हिस्से में पहुंचता है, जबकि डीजल बीच वाले हिस्से में तैयार होता है
Credit: iStock
इसके बाद नंबर आता है रिफाइनिंग प्रॉसेस का, जिसमें पेट्रोल को रिफाइन किया जाता है
Credit: iStock
अंत में गाड़ियों के लिए बेस्ट पेट्रोल बनाने के लिए इसमें अन्य एडिटिव्स मिलाए जाते हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स