​कितने किलो का होता है ट्रेन का पहिया, एक बराबर नहीं होते इंजन और डिब्बे के व्हील

Rohit Ojha

Oct 24, 2023

​LHB कोच

SAIL के अनुसार, लाल रंग के LHB कोच के एक पहिये का वजन तकरीबन 326 किलो होता है।

Credit: iStock

​ब्रॉड गेज

ब्रॉड गेज पर चलने वाली सामान्य ट्रेन के डिब्बे में लगे एक पहिये का वजन 384 से 394 किलो तक होता है।

Credit: iStock

​EMU ट्रेन

EMU ट्रेन के डिब्बों में लगे एक पहिये का वजन तकरीबन 423 किलो तक होता है।

Credit: iStock

​नैरो गेज

नैरो गेज पर चलने वाली ट्रेन के इंजन के एक पहिये का वजन 144 किलो के करीब होता है।

Credit: iStock

​मीटर गेज

मीटर गेज पर चलने वाले इंजन के एक पहिये में करीब 421 किलो वजन होता है।

Credit: iStock

​डीजल इंजन

डीजल इंजन में लगे एक पहिये के वजन की करें तो इसमें लगभग 528 किलो वजन होता है।

Credit: iStock

इलेक्ट्रिक इंजन

इलेक्ट्रिक इंजन यानी बिजली से चलने वाले इंजन के एक पहिये का वजन 554 किलो तक होता है।

Credit: iStock

​ट्रेन की पहियों का डिजाइन

ट्रेन की पहिये को कुछ खास तरीके से डिजाइन किया जाता, ताकी वो जल्दी से पटरी से न उतरें।

Credit: iStock

अलग-अलग पहिये

भारतीय ट्रेन के इंजन और डिब्बो में अलग-अलग वजन के पहिये लगे होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है AQI जो बता देता है पॉल्यूशन लेवल, जानें कैसे करता है काम

ऐसी और स्टोरीज देखें