Feb 2, 2024
भारत में पारले जी बिस्किट काफी पॉपुलर है, इसके अलावा दूसरे देशों भी यह बिकता है।
Credit: iStock
विदेश में रहने वाले भारतीय भी पारले-जी खूब पसंद करते हैं, लेकिन दुबई में इसकी कितनी कीमत है।
Credit: iStock
दुबई की बात करें तो वहां 50 ग्राम वाले पारले जी बिस्किट के 24 पैकेट 8.25 दीरम के मिलते हैं।
Credit: iStock
भारत के हिसाब से देखें तो 50 ग्राम वाले 24 पैकेट कीमत 186 रुपये के आसपास होगी।
Credit: iStock
इस तरह दुबई में एक पैकेट पारले-जी बिस्किट की कीमत 7 रुपये से अधिक पड़ती है।
Credit: iStock
भारत में 50 ग्राम वाले पारले जी की रेट 5 रुपये है। मतलब यह कि दुबई में पारले-जी भारत से थोड़ा महंगा है।
Credit: iStock
अमेरिका में 1 डॉलर में पारले जी के 56.5g के 8 पैक आ जाते हैं। इस हिसाब वहां यह करीब 10 रुपये का मिलता है।
Credit: iStock
पारले ने पहली बार 1938 में पारले-ग्लूको नाम से बिस्किट का उत्पादन शुरू किया था।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स