Jun 9, 2024
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में लगातार AC चला रहे हैं।
Credit: iStock
एसी का इस्तेमाल आप जितना अधिक करेंगे, बिजली बिल भी उतना ही ज्यादा आएगा।
Credit: iStock
अगर आप रात भर एसी चलाते हैं तो फिर कितना बिजली बिल आएगा जान लीजिए।
Credit: iStock
दरअसल एसी का बिल इसपर निर्भर करेगा कि आपका ऐसी किस टाइप का है।
Credit: iStock
सामान्य तौर पर लोग घरों में एक टन का एसी लगवाते हैं और ये 1 से लेकर 5 स्टार तक का होता है।
Credit: iStock
अगर आपके कमरे में एक टन का 5 स्टार एसी लगा है और आप इसे रातभर चलाते हैं।
Credit: iStock
एक टन का AC एक घंटे में 1000 वाट यानी 1 यूनिट बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
आप रात भर 8 घंटे AC चलाते हैं तो एक दिन में 8 यूनिट बिजली की खपत होगी।
Credit: iStock
अगर आपके यहां 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली है, तो दिन में 64 रुपये बिजली बिल बनेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स