एक टन का एसी एक घंटे में कितना बढ़ाता है बिजली बिल, आप भी जान लीजिए

Rohit Ojha

Jun 9, 2024

AC का इस्तेमाल

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में लगातार AC चला रहे हैं।

Credit: iStock

AC का बिजली बिल

एसी का इस्तेमाल आप जितना अधिक करेंगे, बिजली बिल भी उतना ही ज्यादा आएगा।

Credit: iStock

कितना आएगा बिजली बिल

अगर आप रात भर एसी चलाते हैं तो फिर कितना बिजली बिल आएगा जान लीजिए।

Credit: iStock

एसी पर निर्भर

दरअसल एसी का बिल इसपर निर्भर करेगा कि आपका ऐसी किस टाइप का है।

Credit: iStock

​एक टन का एसी

सामान्य तौर पर लोग घरों में एक टन का एसी लगवाते हैं और ये 1 से लेकर 5 स्टार तक का होता है।

Credit: iStock

​5 स्टार एसी ​

अगर आपके कमरे में एक टन का 5 स्टार एसी लगा है और आप इसे रातभर चलाते हैं।

Credit: iStock

कितनी खपत

एक टन का AC एक घंटे में 1000 वाट यानी 1 यूनिट बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

​8 घंटे में कितनी होगी खपत​

आप रात भर 8 घंटे AC चलाते हैं तो एक दिन में 8 यूनिट बिजली की खपत होगी।

Credit: iStock

एक दिन का बिजली बिल

अगर आपके यहां 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली है, तो दिन में 64 रुपये बिजली बिल बनेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वंदे भारत बुलेट ट्रेन को बनाने में कितना खर्च हो रहा पैसा, कितनी होगी टॉप स्पीड

ऐसी और स्टोरीज देखें