Sep 14, 2024

​दुबई के पास कितना है तेल, एक लीटर पेट्रोल की कितनी है कीमत

Pawan Mishra

​दुबई, ‘गोल्ड सिटी’

दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और गोल्ड व्यापार का प्रमुख केंद्र होने की वजह से इसे ‘गोल्ड सिटी’ भी कहते हैं।

Credit: iStock

​घूमने की जगह

दुबई बहुत से लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है और लोग यहां घूमने आते हैं।

Credit: iStock

​रहने का सपना

बहुत से लोग दुबई में रहना भी चाहते हैं और यह कई लोगों के लिए सपनों का शहर भी है।

Credit: iStock

अक्सर सुना होगा​

आपने अक्सर मजाक में सुना होगा कि दुबई में शेखों के तेल के कुएं होते हैं और वहां बहुत तेल है।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुबई के पास असलियत में कितना तेल है और यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत कितनी है?

Credit: iStock

​ये तो सच है

दुबई अबू धाबी का सबसे आबाद शहर है और सबसे ज्यादा तेल के भंडारों की बात करें तो अबू धाबी दुनिया में छठे नंबर पर है।

Credit: iStock

दुबई में कितना है तेल?

दुबई के पास फिलहाल लगभग 4 बिलियन बैरल तेल है। लेकिन दुबई अब एडवेंचर स्पोर्ट और टूरिज्म की तरफ बढ़ रहा है।

Credit: iStock

​एक लीटर की कीमत?

दुबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.71 दिरहम (61.66 रुपये) से 2.90 दिरहम (66.23 रुपये) के बीच है।​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत में कहां सबसे सस्ता है पेट्रोल, जानें एक लीटर कितने का मिलता है