फ्लाइट में भी ले जा सकते हैं शराब, जान लें कितनी है छूट

Kashid Hussain

Nov 13, 2023

​फ्लाइट में शराब ले जाने की अनुमति​

अगर आप नियमों का पालन करते हैं तो फ्लाइट में आपको शराब ले जाने की अनुमति मिल जाएगी

Credit: iStock

​अधिकतम 100 एमएल की इजाजत​

नियमों के मुताबिक घरेलू फ्लाइट में आप हैंडबैग में अधिकतम 100 एमएल ही शराब लेकर जा सकते हैं

Credit: iStock

​Checked Luggage में अधिक शराब की परमिशन​

हालांकि Checked Luggage में कुछ नियमों के तहत 5 लीटर तक शराब ले जा सकते हैं। ये नियम शराब में अल्कॉहल की मात्रा से जुड़े हैं

Credit: iStock

रणवीर की प्रॉपर्टी से कमाई

​शराब में 70% से अधिक अल्कॉहल न हो​

शराब में 70% से अधिक अल्कॉहल नहीं होना चाहिए। यदि अल्कॉहल 24% से कम है तो उसे ले जाने की कोई लिमिट नहीं है

Credit: iStock

​ पैकिंग सही ढंग से हो​

24% से कम अल्कॉहल के मामले में आप एयरलाइन के सामान की लिमिट के हिसाब से जितनी मर्जी शराब की बोतलें ले जा सकते हैं। मगर उसकी पैकिंग सही ढंग से हो

Credit: iStock

​ घरेलू फ्लाइट में शराब नहीं परोसी जाती​

दूसरी जरूरी बात कि घरेलू फ्लाइट में शराब नहीं परोसी जाती। ये सुविधा केवल इंटरनेशनल फ्लाइट में ही मिलती है

Credit: iStock

​एयर इंडिया का नियम​

एयर इंडिया के अनुसार यदि फ्लाइट का समय 4 घंटे से कम है तो शराब नहीं दी जाएगी

Credit: iStock

​दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट में शराब नहीं मिलेगी​

अगर आप दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट में हैं तो शराब नहीं परोसी जाएगी। मगर दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट में शराब मिल जाएगी

Credit: iStock

​ एक बार में केवल एक ड्रिंक​

तब भी एक बार में केवल एक ड्रिंक मिलेगी। बीयर अधिकतम 350 एमएल और वाइन अधिकतम 30 एमएल ही मिलेगी

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपके बटुए को सेफ करेंगे पंकज त्रिपाठी, अनजाने में धड़ाधड़ कर देते हैं गलतियां

ऐसी और स्टोरीज देखें