1 करोड़ बार गोल्डन रंग में रंगी जा सकती है धरती, जमीन में है इतना सोना

Kashid Hussain

Aug 22, 2023

​जमीन के नीचे से निकलता है सोना​

कहीं कम तो कहीं ज्यादा मगर दुनिया भर के अधिकतर देशों में सोना मौजूद है, जो जमीन के नीचे से निकलता है

Credit: iStock

​1.87 लाख मीट्रिक टन सोना निकला​

वर्ल्‍ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार जमीन में से 1.87 लाख मीट्रिक टन से अधिक सोना निकाला जा चुका है

Credit: iStock

​अब भी 57000 मीट्रिक टन बाकी​

जमीन के नीचे अब भी 57000 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व बाकी है। गोल्ड से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट हैं

Credit: iStock

बच गया सनी का घर

​सोना कब पिघला​

सोने को 1,064 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान तक गर्म किया जाए तो वो पिघलने लगता है

Credit: iStock

कब उबलता है सोना

वहीं 2,808 डिग्री तापमान तक गर्म करने सोना उबलना शुरू हो जाता है

Credit: iStock

​5 माइक्रॉन मोटा तार बनाया जाए​

दुनिया भर में जितना सोना है उसे पिघला कर 5 माइक्रॉन मोटा तार बनाया जाए

Credit: iStock

कितनी बार दुनिया हो जाएगी सुनहरी​

उस तार को पूरी दुनिया पर 1.1 करोड़ से अधिक बार लपेटा जा सकता है

Credit: iStock

​चीन, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका​

चीन, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वे तीन देश हैं, जहां से सबसे अधिक सोना मिला है

Credit: iStock

​सोने की खपत​

2022 में भारत 824.9 मीट्रिक टन के साथ सोने की खपत के मामले में नंबर 1 पर रहा था

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये जापानी जूता पहनते हैं मुकेश अंबानी, कीमत जान कहेंगे बस इतना

ऐसी और स्टोरीज देखें