Apr 3, 2024
एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है आपका पंखा, जान लीजिए
Credit: iStock
छत का पंखा एसी-कूलर के मुकाबले काफी सस्ते में आ जाता है। कम खर्च में दिनभर हवा भी देता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपको पता है कि आपका सीलिंग फैन एक घंटे में कितनी बिजली खपत करता है।
Credit: iStock
बिजली के अन्य उपकरणों की तरह पंखा भी अपनी पॉवर के अनुसार बिजली की खपत करता है।
Credit: iStock
आमतौर पर सीलिंग फैन की वाट क्षमता 70W से 100W की होती है।
Credit: iStock
आपके कमरे में लगा सीलिंग फैन 70W का है तो यह एक घंटे में 70W की बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
मतलब आप इसे 10 घंटे चलाएंगे तो यह 10 घंटे में 10X70 = 700W बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
अगर यूनिट के हिसाब से देखें तो 10 घंटे में 0.7kWh (किलोवाट आवर) यूनिट बिजली खर्च होगी।
Credit: iStock
अगर बिजली की दर 7.50 रुपये प्रति यूनिट है, तो इस हिसाब से 10 घंटे में फैन का 5.25 रुपये प्रति दिन का खर्च आएगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स