एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है आपका पंखा, जान लीजिए

Rohit Ojha

Apr 3, 2024

एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है आपका पंखा, जान लीजिए

एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है आपका पंखा, जान लीजिए

Credit: iStock

एसी-कूलर से सस्ता

छत का पंखा एसी-कूलर के मुकाबले काफी सस्ते में आ जाता है। कम खर्च में दिनभर हवा भी देता है।

Credit: iStock

बिजली की कितनी खपत

लेकिन क्या आपको पता है कि आपका सीलिंग फैन एक घंटे में कितनी बिजली खपत करता है।

Credit: iStock

पावर के अनुसार खपत

बिजली के अन्य उपकरणों की तरह पंखा भी अपनी पॉवर के अनुसार बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

​वाट क्षमता

आमतौर पर सीलिंग फैन की वाट क्षमता 70W से 100W की होती है।

Credit: iStock

वाट के अनुसार खपत

आपके कमरे में लगा सीलिंग फैन 70W का है तो यह एक घंटे में 70W की बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

10 घंटे में कितनी खपत

मतलब आप इसे 10 घंटे चलाएंगे तो यह 10 घंटे में 10X70 = 700W बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

​बिजली खर्च

अगर यूनिट के हिसाब से देखें तो 10 घंटे में 0.7kWh (किलोवाट आवर) यूनिट बिजली खर्च होगी।

Credit: iStock

कितना खर्च

अगर बिजली की दर 7.50 रुपये प्रति यूनिट है, तो इस हिसाब से 10 घंटे में फैन का 5.25 रुपये प्रति दिन का खर्च आएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी लगती है फीस, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

ऐसी और स्टोरीज देखें