May 4, 2024
भीषण गर्मी की वजह से घरों में AC का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। कुछ घरों में जहां AC नहीं होता वहां कूलर से काम चलाया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
गर्मी से राहत के लिए लोग दिनभर कूलर चलाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 24 घंटे में कूलर कितनी बिजली खर्च करता है।
Credit: Times-Now-Digital
कूलर की मोटर की क्षमता और उसके फैन की स्पीड पर भी निर्भर करता है कि कूलर कितनी बिजली खर्च करेगा।
Credit: Times-Now-Digital
आमतौर पर एक कूलर को लगातार एक घंटे चलाया जाए तो वह 100-200 वाट बिजली खर्च करता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस तरह 24 घंटे में एक कूलर 2.4 से 4.8 किलोवाट यानी 2 से 5 यूनिट बिजली खर्च करता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस तरह एक दिन में कूलर द्वारा खर्च की गई बिजली के लिए आपको 12 से 30 रुपये देने होंगे।
Credit: Times-Now-Digital
एक महीने में रोज 24 घंटे कूलर चलाया जाए तो वह 60 से 150 यूनिट बिजली खर्च करेगा।
Credit: Times-Now-Digital
इस तरह एक महीने में अगर 24 घंटे आप कूलर चलाते हैं तो आपको 360 से 900 रुपये का खर्च उठाना पड़ेगा।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More