May 4, 2024

​AC का भाई है कूलर, 24 घंटे में इतनी बिजली करता है खर्च

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

भीषण गर्मी की वजह से घरों में AC का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। कुछ घरों में जहां AC नहीं होता वहां कूलर से काम चलाया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

पूरे दिन कूलर

गर्मी से राहत के लिए लोग दिनभर कूलर चलाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 24 घंटे में कूलर कितनी बिजली खर्च करता है।

Credit: Times-Now-Digital

​जरूरी कारक

कूलर की मोटर की क्षमता और उसके फैन की स्पीड पर भी निर्भर करता है कि कूलर कितनी बिजली खर्च करेगा।

Credit: Times-Now-Digital

आमतौर पर

आमतौर पर एक कूलर को लगातार एक घंटे चलाया जाए तो वह 100-200 वाट बिजली खर्च करता है।

Credit: Times-Now-Digital

24 घंटे में कितनी बिजली?

इस तरह 24 घंटे में एक कूलर 2.4 से 4.8 किलोवाट यानी 2 से 5 यूनिट बिजली खर्च करता है।

Credit: Times-Now-Digital

एक दिन का बिजली बिल

इस तरह एक दिन में कूलर द्वारा खर्च की गई बिजली के लिए आपको 12 से 30 रुपये देने होंगे।

Credit: Times-Now-Digital

​एक महीने में कितनी बिजली

एक महीने में रोज 24 घंटे कूलर चलाया जाए तो वह 60 से 150 यूनिट बिजली खर्च करेगा।

Credit: Times-Now-Digital

महीने का बिल

इस तरह एक महीने में अगर 24 घंटे आप कूलर चलाते हैं तो आपको 360 से 900 रुपये का खर्च उठाना पड़ेगा।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: घर में चीटियों के आतंक से हैं परेशान, इन तरीकों से पाएं निजात