Sep 28, 2024

एक घंटे में कितनी बिजली खाता है प्रेस, AC को करता है फेल

Vishal Mathel

कपड़े प्रेस करने के लिए हम सभी के घरों में प्रेस (आयरन) का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1 घंटे में आयरन कितनी बिजली की खपत करती है।

Credit: iStock

इलेक्ट्रिक प्रेस (आयरन) की बिजली खपत उसकी वाट क्षमता पर निर्भर करती है।

Credit: iStock

एक सामान्य 1000 वॉट की प्रेस का उदाहरण लें, तो यह हर घंटे 1 किलोवॉट (kW) बिजली खाती है।​

Credit: iStock

कितनी यूनिट बिजली होगी खपत​

​अगर आप 1000 वॉट की प्रेस को 1 घंटे तक इस्तेमाल करते हैं, तो यह लगभग 1 यूनिट बिजली की खपत करेगी।​

Credit: iStock

कितना बढ़ेगा बिजली बिल​

​6 रुपये के हिसाब से 1 यूनिट बिजली का खर्चा 6 रुपये आता है। यानी एक घंटे में आयरन 6 रुपये की बिजली खाती है। यानी प्रेस आपका खर्चा हर महीने 200 से 300 रुपये तक बढ़ा सकती है।​

Credit: iStock

ज्यादा पावर तो ज्यादा होगा खर्च​

​यदि प्रेस की क्षमता 1500 वॉट है, तो यह 1 घंटे में 1.5 यूनिट बिजली खपत करेगी। यानी 9 रुपये प्रतिघंटा। यदि आपके यहां बिजली की कीमत ज्यादा है तो आपको और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।​

Credit: iStock

ऐसे लगाएं हिसाब​

​आप अपनी प्रेस की बिजली खपत को प्रेस पर लिखी वॉट क्षमता के आधार पर खुद भी गणना कर सकते हैं।​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एक घंटे में इतनी बिजली चूस जाती है वॉशिंग मशीन, जानें कितना बढ़ता है बिल