Aug 21, 2024
सीलिंग फैन का इस्तेमाल गर्मी के मौसम में जमकर होता है और यह लंबे समय तक चलता है।
Credit: iStock
सीलिंग फैन एयर कंडीशनर या रेफ्रिजरेटर की तुलना में काफी कम बिजली की खपत करता है।
Credit: iStock
बिजली का कंजप्शन मापने के लिए यह जानना ज्यादा जरूरी होता है कि पंखा कितने वाट का है।
Credit: iStock
70 वॉट के सीलिंग फैन को आप 10 घंटे चलाते हैं। तो कुल बिजली की खपत 70 वाट x10 = 700 वाट-घंटे।
Credit: iStock
अब देश में बिजली की कीमत राज्य या एरिया के आधार पर अलग-अलग होती है।
Credit: iStock
मान लीजिए कि बिजली की औसत कीमत रु. 7.60 प्रति यूनिट (1 यूनिट = 1 kWh) है।
Credit: iStock
अगर आपका 70 वाट का सीलिंग फैन दिन में 10 घंटे चलता है, तो यह प्रति दिन 0.7 kWh बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
दिन में 10 घंटे 70 वॉट का सीलिंग फैन चलाने पर लगभग रु. 5.32 का खर्च आएगा। महीने का बिजली बिल लगभग 160 रुपये आएगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स