सीलिंग फैन कितनी बिजली कील करता है खपत, 10 घंटे चलाने पर आएगा इतना बिल

Rohit Ojha

Aug 21, 2024

सीलिंग फैन का इस्तेमाल

सीलिंग फैन का इस्तेमाल गर्मी के मौसम में जमकर होता है और यह लंबे समय तक चलता है।

Credit: iStock

बिजली की खपत

सीलिंग फैन एयर कंडीशनर या रेफ्रिजरेटर की तुलना में काफी कम बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

कितने वाट का पंखा

बिजली का कंजप्शन मापने के लिए यह जानना ज्यादा जरूरी होता है कि पंखा कितने वाट का है।

Credit: iStock

ऐसे समझें

70 वॉट के सीलिंग फैन को आप 10 घंटे चलाते हैं। तो कुल बिजली की खपत 70 वाट x10 = 700 वाट-घंटे।

Credit: iStock

बिजली की कीमत

अब देश में बिजली की कीमत राज्य या एरिया के आधार पर अलग-अलग होती है।

Credit: iStock

औसत कीमत

मान लीजिए कि बिजली की औसत कीमत रु. 7.60 प्रति यूनिट (1 यूनिट = 1 kWh) है।

Credit: iStock

रोजाना बिजली खपत

अगर आपका 70 वाट का सीलिंग फैन दिन में 10 घंटे चलता है, तो यह प्रति दिन 0.7 kWh बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

कितना आएगा बिजली बिल

दिन में 10 घंटे 70 वॉट का सीलिंग फैन चलाने पर लगभग रु. 5.32 का खर्च आएगा। महीने का बिजली बिल लगभग 160 रुपये आएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन टिकट पर RSWL और CKWL वेटिंग क्या है, कैसे कंफर्म होती है सीट

ऐसी और स्टोरीज देखें