जीरो वॉट का बल्ब भी फूंक देता है इतनी बिजली, दूर कर लीजिए अपने ये कंफ्यूजन

Rohit Ojha

Jul 17, 2024

​नाइट बल्ब या लैंप

जीरो वाट के बल्ब का इस्तेमाल ज्यादातर नाइट बल्ब या लैंप के तौर पर किया जाता है।

Credit: iStock

बिजली की खपत

इसका नाम सुनते ही लोग सोचते हैं कि इससे बिजली की खपत बिलकुल नहीं होती है।

Credit: iStock

सच क्या है

लेकिन क्या सच में ऐसा है। तो इसका सीधा एक ही जवाब है नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

Credit: iStock

कितनी बिजली की खपत

तकनीकी रूप से 0-वाट बल्ब जैसी कोई चीज नहीं होती है। ये बल्ब 12-15 वॉट बिजली की खपत करते हैं।

Credit: iStock

बिना खपत नहीं जलेगा

क्योंकि अगर कोई बल्ब बिजली की खपत नहीं करेगा, तो फिर वो जल ही नहीं सकता।

Credit: iStock

​पुराने मीटर

पुराने मीटर आज के मीटर के मुकाबले कम सेंसिटव होते थे। इस वजह से 10-12 वाट जैसे कम पावर को नहीं माप पाते थे।

Credit: iStock

कम लोड

अगर लोड बहुत कम होता था तो कंवेशनल इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक एनर्जी मीटर खपत को रिकॉर्ड नहीं कर पाते थे।

Credit: iStock

नहीं आती थी रीडिंग

इसलिए उसकी रीडिंग नहीं आती थी, और यही वजह है कि इसका नाम जीरो वाट बल्ब पड़ गया है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर कंफर्म सीट चाहिए, तो इतने दिन पहले बुक कर लेनी चाहिए ट्रेन टिकट

ऐसी और स्टोरीज देखें