May 9, 2024
आज के समय में लगभग सभी लोगों के घरों में टेलीविजन (TV) सेट है।
Credit: iStock
क्या आपने कभी सोचा है कि आपका टीवी दिनभर में कितनी बिजली की खपत करता है।
Credit: iStock
अगर आपके घर में LED टीवी है, तो बिजली की खपत कई पैमाने पर निर्भर करती है।
Credit: iStock
जितने वाट की LED टीवी है उसको जितना समय चलता है उस से गुणा करना होगा।
Credit: iStock
मान लीजिए कि आपकी LED टीवी 40 वाट की और 24 घंटे में 10 घंटे चलती है।
Credit: iStock
इसे किलो वाट में बदलेंगे तो 0.4 किलो वाट यानी लगभग आधा किलो वाट के बराबर बिजली की खपत होगी।
Credit: iStock
मतलब यह कि आपकी टीव 10 घंटे में लगभग आधा यूनिट बिजली की खपत करेगी।
Credit: iStock
अगर आपके यहां बिजली की दर 8 रुपये यूनिट है, तो आपको हर दिन चार रुपये टीवी पर खर्च करने होंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स