Apr 4, 2024
गर्मी के मौसम में ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
लेकिन जब एसी चलता है तो आपका खर्च बढ़ जाता है, क्योंकि बिजली बिल बढ़ जाता है।
Credit: iStock
ज्यादातर घरों में डेढ़ टन का एसी इस्तेमाल होता है। लेकिन दिनभर में इसका कितना बिल आता है।
Credit: iStock
अगर डेढ़ टन के AC को 8 या फिर इससे ज्यादा घंटे तक लगातार चलाया जाए तो कितना बिल आएगा।
Credit: iStock
किसी भी AC का बिजली बिल कितना आएगा, यह एसी के पावर कंजम्पशन पर निर्भर करता है।
Credit: iStock
डेढ़ टन का एसी करीब 840 वाट बिजली की खपत प्रति घंटे करता है।
Credit: iStock
ऐसे में अगर आप इसे दिन में 8 घंटे चलाते हैं तो करीब 6.5 यूनिट बिजली खर्च होगी।
Credit: iStock
अगर आपके इलाके में बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है तो दिन भर में 52 रुपये का खर्च आएगा।
Credit: iStock
अगर आप 30 दिनों तक 8 घंटे AC चलाते हैं तो महीने में 1560 रुपये एक्स्ट्रा बिजली का बिल देना पड़ेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स