कितनी बिजली खा जाता है मच्छर भगाने वाला ऑलआउट, कभी जोड़ा है मंथली बिल

Rohit Ojha

Jan 3, 2024

मच्छर से सभी लोग परेशान रहते हैं

मच्छर से सभी लोग परेशान रहते हैं। इसलिए इनसे बचने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं।

Credit: iStock

आसान उपाय

सबसे आम और सरल उपाय है घरों में इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस का इस्तेमाल।

Credit: iStock

मच्छर भगाने वाले लिक्विड

इसी के चलते ऑलआउट या गुडनाइट जैसी मच्छर भगाने वाले लिक्विड और मशीनों की जमकर बिक्री होती है।

Credit: iStock

बिजली से चलती हैं मशीनें

ये मशीनें बिजली से चलती हैं। इसलिए, यह बिजली खर्च करती हैं। लेकिन ये मशीनें कितनी बिजली खा जाती हैं।

Credit: iStock

बिजली की खपत

आमतौर पर मच्छर मारने वाली मशीन 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती है।

Credit: iStock

नाइट बल्ब

यानी यह उतनी ही बिजली की खपत करती हैं, जितना एक नाइट बल्ब करता है।

Credit: iStock

10 घंटे में कितनी खपत

यह मशीन करीब 10 घंटे तक लगातार इस्तेमाल करने लगभग आधी यूनिट बिजली की खपत करती है।

Credit: iStock

कितना खर्च

महीने के हिसाब से देखें तो लगभग 10 यूनिट बिजली होगी। अब 7 रुपये यूनिट से देखें, तो 70 रुपये की बिजली की खपत मशीन करती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितना कमाते हैं ट्रक ड्राइवर, जानें- दुल्हन की तरह क्यों हैं सजाते

ऐसी और स्टोरीज देखें