Jan 3, 2024
मच्छर से सभी लोग परेशान रहते हैं। इसलिए इनसे बचने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं।
Credit: iStock
सबसे आम और सरल उपाय है घरों में इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस का इस्तेमाल।
Credit: iStock
इसी के चलते ऑलआउट या गुडनाइट जैसी मच्छर भगाने वाले लिक्विड और मशीनों की जमकर बिक्री होती है।
Credit: iStock
ये मशीनें बिजली से चलती हैं। इसलिए, यह बिजली खर्च करती हैं। लेकिन ये मशीनें कितनी बिजली खा जाती हैं।
Credit: iStock
आमतौर पर मच्छर मारने वाली मशीन 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती है।
Credit: iStock
यानी यह उतनी ही बिजली की खपत करती हैं, जितना एक नाइट बल्ब करता है।
Credit: iStock
यह मशीन करीब 10 घंटे तक लगातार इस्तेमाल करने लगभग आधी यूनिट बिजली की खपत करती है।
Credit: iStock
महीने के हिसाब से देखें तो लगभग 10 यूनिट बिजली होगी। अब 7 रुपये यूनिट से देखें, तो 70 रुपये की बिजली की खपत मशीन करती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स