Oct 23, 2024

दिल्ली से जा रहे हैं नोएडा-गुरुग्राम, जानें कितना ले जा सकते हैं अल्कोहल

iStock

​नोएडा-गुरुग्राम​

नोएडा और गुरुग्राम दिल्ली के पड़ोसी राज्यों क्रमशः उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हैं और रोजाना लाखों दिल्ली से नोएडा और गुरुग्राम जाते हैं।

Credit: iStock

​दिल्ली मेट्रो​

दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो भी दिल्ली को इन इलाकों से जोड़ती है।

Credit: iStock

​सड़क और मेट्रो​

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप सड़क और मेट्रो के माध्यम से कितना अल्कोहल इन राज्यों में लेकर जा सकते हैं?

Credit: iStock

​दिल्ली मेट्रो और अल्कोहल​

दिल्ली मेट्रो में आप 2 बोतल सील्ड अल्कोहल लेकर जा सकते हैं और यह DMRC के नियमों के अनुसार भी ठीक है।

Credit: iStock

You may also like

क्या ट्रेन में पटाखे लेकर सफर कर सकते है...
घर बैठे ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड, 5 लाख ...

​लेकिन ये नियम है अलग​

लेकिन आप जिस राज्य में जा रहे हैं वहां उस राज्य का एक्साइज नियम लागू होता है।

Credit: iStock

​सवाल उठता है​

ऐसे में सवाल उठता है कि आप नोएडा और गुरुग्राम कितना अल्कोहल लेकर जा सकते हैं?

Credit: iStock

​नोएडा​

उत्तर प्रदेश के एक्साइज नियमों के अनुसार सड़क या मेट्रो से आप उत्तर प्रदेश में कहीं भी 1 बोतल सील्ड अल्कोहल ही ले जा सकते हैं।

Credit: iStock

​गुरुग्राम​

दूसरी तरफ अगर आप दिल्ली से गुरुग्राम जा रहे हैं तो आप 2 सील्ड बोतल अल्कोहल लेकर जा सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या ट्रेन में पटाखे लेकर सफर कर सकते हैं, जान लीजिये नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें