Jun 2, 2024
डेनिम जींस लोग जमकर पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे कब धोना चाहिए।
Credit: iStock
लोग चाहते हैं कि उनकी फेवरेट जींस लंबे समय तक खराब न हो और वो उसे पहनते रहें।
Credit: iStock
रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम सात बार पहनने के बाद अपनी जींस को धोना चाहिए।
Credit: iStock
डेनिम का कपड़ा टिकाऊ होता है और इसे बिना धोए लंबे समय तक रखा जा सकता है।
Credit: iStock
जब तक कपड़ों पर धूल, गंदगी या दाग न हों आपको जींस को कम से कम सात बार पहनना चाहिए।
Credit: iStock
डेनिम को कम बार धोना निश्चित रूप से रंग और कपड़े को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
Credit: iStock
आम तौर पर आपको डेनिम को बिना धोए स्टोर करने से बचना चाहिए, खासकर लंबे समय के लिए।
Credit: iStock
अपने डेनिम जींस के ऊपर भारी सामान न रखें या वायर हैंगर का इस्तेमाल न करें क्योंकि वे निशान छोड़ सकते हैं।
Credit: iStock
जींस को डिटर्जेंट और बेसिक फैब्रिक कंडीशनर से धोना ही सबसे अच्छा तरीका है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स