कितनी बार पहनने के बाद धोनी चाहिए जींस, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलतियां

Rohit Ojha

Jun 2, 2024

कब धोना चाहिए

डेनिम जींस लोग जमकर पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे कब धोना चाहिए।

Credit: iStock

लंबे समय तक चले

लोग चाहते हैं कि उनकी फेवरेट जींस लंबे समय तक खराब न हो और वो उसे पहनते रहें।

Credit: iStock

सात बार

रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम सात बार पहनने के बाद अपनी जींस को धोना चाहिए।

Credit: iStock

​टिकाऊ कपड़ा​

डेनिम का कपड़ा टिकाऊ होता है और इसे बिना धोए लंबे समय तक रखा जा सकता है।

Credit: iStock

कब तक पहनते रहें

जब तक कपड़ों पर धूल, गंदगी या दाग न हों आपको जींस को कम से कम सात बार पहनना चाहिए।

Credit: iStock

सुरक्षित रहेगा कपड़ा

डेनिम को कम बार धोना निश्चित रूप से रंग और कपड़े को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

Credit: iStock

बिना धोए न रखें

आम तौर पर आपको डेनिम को बिना धोए स्टोर करने से बचना चाहिए, खासकर लंबे समय के लिए।

Credit: iStock

ये काम न करें

अपने डेनिम जींस के ऊपर भारी सामान न रखें या वायर हैंगर का इस्तेमाल न करें क्योंकि वे निशान छोड़ सकते हैं।

Credit: iStock

कैसे धोएं

जींस को डिटर्जेंट और बेसिक फैब्रिक कंडीशनर से धोना ही सबसे अच्छा तरीका है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बनवा लिया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, फिर कितने दिन बाद देनी होगी ड्राइविंग टेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें