Aug 11, 2024
स्पीड पोस्ट भारतीय डाक की सर्विस है, जिसके जरिए पार्सल की डीलिवरी होती है।
Credit: iStock
स्पीड पोस्ट भारत में 35 किलोग्राम तक के वजन वाले पत्रों और पार्सल की एक्सप्रेस और समय पर डिलीवरी करता है।
Credit: iStock
50 ग्राम तक के पार्सल के लिए पूरे देश में 35.00 रुपये और स्थानीय स्तर पर 15.00 रुपये में डिलीवरी चार्ज है।
Credit: iStock
आप आसानी से ऑनलाइन अपने पार्सल को ट्रैक कर सकते हैं, इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
Credit: iStock
फिर स्पीड पोस्ट नंबर/Consignment Number/Tracking ID डालना होगा।
Credit: iStock
कैप्चा भरकर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी स्पीड पोस्ट का पूरी डिटेल खुल जाएगी।
Credit: iStock
Mobile App भी आप आसानी से ट्रैक कर सकते है। इसका प्रोसेस आसान है।
Credit: iStock
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड कर Tracking ID Number भरकर Track कर सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स